Bharat Express

10 करोड़ दो नहीं तो भुगतना होगा अंजाम- नितिन गडकरी को मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Nitin Gadkari:

Nitin Gadkari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो फाइल )

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के नागपुर स्थित घर और कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक शख्स ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसी नाम का इस्तेमाल कर पहले भी किया था फोन

एक अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत बताया, जिसके नाम का इस्तेमाल जनवरी में मंत्री के कार्यालय में इसी तरह की धमकी भरा फोन करने के लिए किया गया था. पुलिस उपायुक्त (जोन-दो) राहुल मदाने ने कहा कि नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल के सामने स्थित गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में तीन बार फोन किया गया था. इनमें दो बार सुबह और एक बार अपराह्न करीब 12 बजे फोन किया गया था.

नितिन गडकरी को धमकी भरा फोन आने के बाद एक तरफ उनके कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी तरफ, पुलिस आयुक्त का कहना है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये की मांग की और पैसे नहीं देने पर केंद्रीय मंत्री को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गडकरी के कर्मचारियों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मंत्री के घर और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: अश्विनी वैष्णव के नए ‘अवतार’ से दिलचस्प हुई राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस की रेस, वसुंधरा राजे-शेखावत की दावेदारी भी मजबूत

पहले भी आया था धमकी भरा फोन

बता दें कि इसके पहले, 14 जनवरी को खुद को पुजारी बताने वाले एक शख्स ने गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन कर 100 करोड़ रुपये की मांग की थी. नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. फोन करने वाले ने दावा किया था कि वह दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य है. कर्नाटक के बेलगावी में जेल में बंद पुजारी ने धमकी भरे फोन कॉल में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था. पुजारी को हत्या के मामले में मौत की सजा दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read