Bharat Express

Mirzapur News: लुटेरी दुल्हन चढ़ी पुलिस के हत्थे, जानें कैसे करती थी दुल्हों का शिकार

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला इससे पहले भी कई बार इसी तरह शादी कर चुकी है. वह शादीशुदा है, लेकिन पैसे के लालच में वह इसी तरह लोगों से शादी करती थी और लूट कर भाग जाती थी.

मिर्जापुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार

Mirzapur. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने शातिर दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये गिरोह लोगों को शादी के नाम पर शिकार बनाता था और फिर सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था. गिरोह की एक महिला के साथ ही एक युवक भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

मिर्जापुर पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान पूजा के तौर पर हुई है. आरोप है कि महिला दुल्हन बनकर युवकों को अपना शिकार बनाती थी. पुलिस का कहना है कि वो एक नहीं बल्कि कई बार इस तरह नकली दुल्हन बनकर लोगों को ठग चुकी है. जानकारी सामने आई है कि गिरोह काफी समय से एक्टिव था और कई घटना को अंजाम दे चुका था.

पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य गैर जनपद के लोगों को शिकार बनाते थे. ये लोग पहले शादी तय करवाते थे फिर सामान खरीदने के नाम पर दूल्हे से मोटी रकम लेते थे. इसके बाद दूल्हा जब शादी करने आता था तो नकली दुल्हन के साथ शादी करवाई जाती थी. फिर मौका देखकर ये सभी शादी में आए जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाते थे.

इस तरह हुआ गिरोह का खुलासा
इस गिरोह का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को आगरा के रहने वाले धनीराम ने कोतवाली कटरा में शिकायत दर्ज करवाई कि सोनभद्र के कैथी की रहने वाली पूजा नाम की महिला से मिर्जापुर में 30 जनवरी 2023 को शादी करवाई गई थी. शादी करवाने के नाम पर उससे 1 लाख 10 हजार रुपये लिए गए थे. इसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. इसी बीच दुल्हन उसको चकमा देकर भाग गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान ये गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा और सनसनीखेज खुलासा हुआ. पुलिस ने पूजा और उसके साथी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी भी बरामद की है.

ये भी पढ़ें- “मेरी शादी करा दो मुख्यमंत्री योगी जी, नहीं मिल रही है कोई दुल्हनियां” तीन फीट के दानिश ने लगाई गुहार

कई बार कर चुकी है शादी
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी कि आरोपी महिला इससे पहले भी कई बार इसी तरह शादी कर चुकी है. वह शादीशुदा है, लेकिन पैसे के लालच में वह इसी तरह लोगों से शादी करती थी और लूट कर भाग जाती थी. ये लोग पूरा गिरोह चलाते थे. इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read