Bharat Express

Meghalaya: वर्षों से मेघालय में दो परिवारों का राज रहा और इन्होंने भ्रष्टाचार कर गरीबों का पैसा खाया- बोले अमित शाह

Meghalaya Elections 2023: अमित शाह ने कहा कि मेघालय में मनरेगा को भी भ्रष्टाचार ने डस लिया है, साथ-साथ मेघालय सरकार ने बजट में 1,800 करोड़ रुपये का घाटा दिखाकर भ्रष्टाचार किया है.

amit shah

गृह मंत्री अमित शाह

Meghalaya Elections 2023: मेघालय के रंगसकोना में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्वोत्तर का समृद्ध राज्य बनने के लिए मेघालय में सभी चीजें मौजूद हैं मगर यहां पर जो भी मुख्यमंत्री बना उसने मेघालय को समृद्ध करने के लिए काम नहीं किया, गरीबों के लिए काम नहीं किया उसने अपने परिवार के लिए काम किया. इस दौरान अमित शाह ने मुकुल संगमा और कोनराड संगमा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि मेघालय में कई वर्षों से दो परिवारों का राज रहा है. इन दोनों परिवारों ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया बस भ्रष्टाचार कर मेघालय के गरीबों का पैसा खाया है. अब दोनों परिवारों से मेघालय को मुक्ति दिलाने का समय आ चुका है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक मुकुल संगमा ने राज किया और कई वर्षों तक कोनराड संगमा ने राज किया.

गृह मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि मुकुल संगमा और कोनराड संगमा ने गारो हिल्स के लोगों का वोट लेकर सरकार बनाई लेकिन गारो हिल्स का विकास नहीं किया. मेघालय के अंदर भ्रष्टाचार कम करने के लिए, विकास करने के लिए भाजपा की सरकार बननी चाहिए.

गरीबों को नौकरी देने का काम किया जाएगा- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने जहां-जहां सरकार बनाई, सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार समाप्त किया. मेघालय में भी भाजपा सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर, गरीबों को नौकरी देने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि असम में 8 साल से भाजपा की सरकार है और असम में देखिए कि कैसे विकास होता है. ऐसा ही विकास मेघालय में करना है तो भाजपा को वोट देकर PM मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Who is George Soros: कौन हैं जॉर्ज सोरोस जिन्होंने पीएम मोदी पर उठाए सवाल, बुश को हराने के लिए भी दिया था करोड़ों का चंदा

उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी मेघालय के लिए पैसा भेजते हैं, लेकिन ये सुविधाएं आप तक नहीं पहुंचती क्योंकि संगमा जी ने आप तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं. एक बार सरकार बदल दो, सारी की सारी सुविधाएं आप तक पहुंच जाएंगी. अमित शाह ने कहा कि मेघालय में मनरेगा को भी भ्रष्टाचार ने डस लिया है, साथ-साथ मेघालय सरकार ने बजट में 1,800 करोड़ रुपये का घाटा दिखाकर भ्रष्टाचार किया है. आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार मेघालय भारत का सबसे कम ग्रोथ रेट वाला राज्य है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read