Bharat Express

Mahua Moitra On BJP: अडानी को स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट देकर चांद पर फ्लैट बनवाएंगे पीएम मोदी, मुसलमानों की होगी नो एंट्री, महुआ मोइत्रा का तंज

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर इसरो और उसके वैज्ञानिकों की हर तरफ तारीफ हो रही है. चांद की सतह पर सफल लैंडिंग ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है.

महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर कसा तंज

चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर इसरो और उसके वैज्ञानिकों की हर तरफ तारीफ हो रही है. चांद की सतह पर सफल लैंडिंग ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है. इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने चंद्रयान-3 मिशन का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चंद्रमा के कुछ हिस्से का नाम तिरंगा और शिवशक्ति रखा है. अब अडानी को स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट देकर चांद पर फ्लैट बनवाएंगे और वहां पर मुसलमानों की एंट्री को बैन करेंगे. टीएमसी सांसद ने कहा, वहां पर सिर्फ शाकाहारी लोगों को ही आवास मिलेंगे.

टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं हैं जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. चंद्रयान-3 के लॉन्च होने के बाद से ही वो X के जरिए बीजेपी पर हमलावर हैं. महुआ मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” इसरो अब भाजपा का 2024 का अभियान टूल है. हर मिशन का इस्तेमाल चुनावों से पहले राष्ट्रवादी उन्माद को भड़काने के लिए किया जाता है.” आगे उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे पीएम मोदी चांद पर गए हैं.

महुआ मोइत्रा ने आगे लिखा कि भक्त और ट्रोल सेना दशकों के इसरो को मोदी है तो मुमकिन है जादू के रूप में पैकेज करने लिए दिन-रात काम कर रही है. उन्होंने आगे लिखा ” जागो, भारत, और नहीं.” बाद में उन्होंने ये भी लिखा है कि ” मैं राष्ट्र-विरोधी नहीं हूं.”

हां इसरो ने चंद्रमा पर लैंड किया है. पहली बार नहीं…

महुआ मोइत्रा के अडानी को लेकर पीएम मोदी पर किए गए हमले पर उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा था. उसके बाद उन्होंने दोबारा पीएम मोदी पर चंद्रयान -3 को लेकर तंज कसा है.

टीएमसी सांसद ने दूसरी पोस्ट में लिखा है कि ” हां इसरो ने चंद्रमा पर लैंड किया है. पहली बार नहीं. आइए हम भाजपा को याद दिलाएं कि नरेंद्र मोदी चांद पर नहीं उतरे हैं. न ही भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ ने चंद्रयान के पीछे के शोध का निर्माण किया है.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read