Bharat Express

Bihar Politics: बिहार में हो सकता है महाराष्ट्र जैसा खेल, कभी बदल सकती है सरकार, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

Bihar Politics: बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार ने दावा करते हुए कहा कि जेडीयू (JDU) के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है और यहां कभी भी महाराष्ट्र जैसा खेल हो सकता है.

Pradeep Kumar

बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार (फोटो ट्विटर)

Bihar Politics: बिहार के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. ऐसे में बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला हो सकता है और सरकार कभी बदल सकती है. उनके इस बयान के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा गई है. सांसद प्रदीप कुमार ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन पर से अब राज्य के विधायकों और सांसदों का भरोसा उठ गया है और आने वाले समय में वे सभी बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

सांसद प्रदीप कुमार ने दावा करते हुए कहा कि जेडीयू (JDU) के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है और यहां कभी भी महाराष्ट्र जैसा खेल हो सकता है. इस मामले में अभी महागठबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

‘नीतीश कुमार पर से उठा विश्वास’

बीजेपी सांसद ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब आरजेडी (RJD) विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार खिलाफ बयानबाजी की. वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार में मंत्री चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. प्रदीप कुमार ने कहा कि, ”महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का सरकार से विश्वास उठ जाने के बाद जो कुछ हुआ, वो सबके सामने है. उसी तरह बिहार में विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार पर से विश्वास उठ गया है. आने वाले समय में जेडीयू के सभी सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल होंगे”.

ये भी पढ़ें-  Rahul Gandhi की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा शख्स, लगा कांग्रेस नेता के गले

नीतीश के लिए सभी दरवाजे बंद

अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने दावा किया है कि बिहार में बहुत जल्द महाराष्ट्र वाला खेल होगा. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार को छोड़कर बीजेपी के द्वार सभी के लिए खुले हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अब कोई पहचान नहीं बची है उनके लिए दरवाजा बंद हैं बाकी के लिए खुला है.

प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट-फूट कर रो पड़े अश्विनी चौबे

बीते दिन सोमवार को बक्सर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने दुख जताया है. बीजेपी नेता की मृत्यु की खबर सुनकर केंद्रीय मंत्री प्रेस कांफ्रेंस में ही फूट-फूट कर रो पड़े.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read