Bharat Express

Maharashtra: ठाणे के अस्पताल में 24 घंटों के भीतर 17 मरीजों की मौत से हाहाकार, स्वास्थ्य मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital: कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 17 मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर का बयान भी आया है.

thane hospital

छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल

Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में 17 मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा कि हॉस्पिटल के डीन से दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

ठाणे नगर आयुक्त ने क्या कहा

वहीं ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर का कहना है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित इलाज मिला या नहीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही किडनी रोग, निमोनिया, सड़क दुर्घटना सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘भाजपा के साथ जाएंगे क्‍या?’ भतीजे अजित पवार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने दिया ये जवाब, फड़नवीस संग आए नजर

कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 17 मरीजों की मौत पर महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर का बयान भी आया है. केसरकर ने कहा, “हमारी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं. यदि कोई लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी, साथ ही मुआवजा भी दिया जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read