LUCKNOW: केंद्रीय राज्यमंत्री और BJP सांसद कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या

केंद्रीय राज्यमंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

BJP MP Kaushal Kishore's nephew committed suicide

BJP सांसद कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या

केंद्रीय राज्यमंत्री और लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नंदकिशोर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके भतीजे की उम्र 45 साल थी और उन्होंने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनका शव फंदे पर लटका मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. वो ये जानने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह हो सकती है. वो दुबग्गा के बेगरिया स्थित अपने घर में रहते थे.

पुलिस ने क्या कहा ?

दुबग्गा के इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देख सुबह उनके भाई की चीख निकल पड़ी. आनन-फानन में उनके भाई ने फंदे से नंद किशोर को उतारा और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में डक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब आगे जांच में जुट गई है. इससे पहले भी बीजेपी सांसद पहले भी बार परिवारिक संकट से जूझ चुके हैं.

बहू ने भी की थी आत्महत्या की कोशिश

बता दें कि इससे पहले उनकी बहू ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उन्होंने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे.  बहू अंकिता ने अपने हाथ की नस काटने से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो अपने पति से कह रही थीं कि मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैंने आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा.

ये भी पढ़ें: Kanpur: खजाने के लालच में खोद दी सुरंग के अंदर सुरंग, जब नदी किनारे पहुंचे लोग तो रह गए हैरान

वो आगे बोलती है,”घर का रेंट नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी, अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं है, मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा. मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं.”

– भारत एक्सप्रेस

Also Read