Bharat Express

Lok Sabha Elections: विपक्षी दलों का एकजुट मंच बनाने की कोशिश जारी, आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे नीतीश कुमार

Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी दलों का राष्ट्रीय एकजुट मंच बनाने के लिए ठाकरे और पवार से मुलाकात करेंगे.

Nitish Tejeswai

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (फोटो सोशल मीडिया)

CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज अपने मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. जनता दल-यूनाइटेड (JDU) के एक विधान परिषद सदस्य ने यह जानकारी दी है. नीतीश और तेजस्वी पहले उद्धव ठाकरे के आवास पर जाएंगे और बाद में पवार से उनके घर पर मुलाकात करेंगे.

जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मजबूत गठजोड़ बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी.

मातोश्री में करेंगे भोजन, ‘सिल्वर ओक’ में चाय

एमएलसी कपिल पाटिल ने कहा कि कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता यादव उपनगरीय बांद्रा में उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ में दोपहर का भोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों नेता शाम को पवार से उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ में मिलने जाएंगे और साथ में चाय पियेंगे.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश में विपक्षी दलों का राष्ट्रीय एकजुट मंच बनाने के लिए ठाकरे और पवार से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे पवार और ठाकरे को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद अगले हफ्ते पटना में होने वाले मेगा-विपक्षी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. यह दिन महाराष्ट्र के लिए राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट जून 2022 में शिवसेना में विभाजन पर अपना फैसला सुनाने वाला है, जिसके कारण तत्कालीन सीएम ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी.

यह भी पढ़ें- Shiv Sena: महाराष्ट्र में किसकी होगी सरकार ? शिवसेना विवाद पर SC का ‘सुप्रीम’ फैसला आज

इन नेताओं से मिल चुकें हैं सीएम नीतीश कुमार

अपनी पहल के तहत नीतीश कुमार पहले ही कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, साथ ही अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अन्य शीर्ष नेताओं से मिल चुके हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read