Bharat Express

Rampur: ‘BJP छोड़ दो नहीं तो परिवार समेत जान से मार देंगे’- भाजपा सांसद घनश्याम लोधी को लश्कर-ए-खालसा की धमकी

Rampur News: बीजेपी सासंद घनश्याम सिंह लोधी को ये मैसेज पंजाबी और अंग्रेजी में किए गए थे. जिसमें लिखा था बीजेपी छोड़ दीजिए नहीं तो हम आपको और आपके परिवार को जान से मार देंगे.

GHANSHYAM LODHI

बीजेपी सांसद घनश्याम लोधी (फोटो ट्विटर)

Ghanshyam Singh Lodhi: बीजेपी सासंद घनश्याम सिंह लोधी को जान से मारने की धमकी मिली है. घनश्याम सिंह रामपुर लोकसभा से सांसद हैं. उनको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम संदीप सिंह खालिस्तानी बताया है और खुद को लश्कर-ए-खालसा संगठन का बता रहा है. व्हाट्सएप मैसेज में सांसद घनश्याम लोधी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं  संदीप सिहं ने उनके परिवार के साथ-साथ बीजेपी (BJP) के शीर्ष नेताओं और आरएसएस (RSS) नेताओं को भी निशाने पर लेने की बात कही है. बीजेपी सांसद ने इस मामले में एसपी अशोक कुमार शुक्ला से शिकायत की है.

बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी को बीते दिन कल (शुक्रवार) को सुबह व्हाट्सएप कॉल आई तो उन्होंने उठाई नहीं. जिसके बाद संदीप सिंह खालिस्तानी ने उनको लगातार धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिए. उन्होंने अपना व्हाट्सएप खोला तो काफी सारे मैसेज आए हुए थे. ये मैसेज पंजाबी और अंग्रेजी में थे. जिसमें लिखा था बीजेपी छोड़ दीजिए नहीं तो हम आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे. इसके साथ ही धमकी दी गई कि बीजेपी के शीर्ष और आरएसएस (RSS) नेता भी उनके निशाने पर हैं. ये धमकिया लश्कर-ए-खालसा नाम के संगठन द्वारा भेजी गई है.

ये भी पढ़ें- Air India: शंकर मिश्रा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का है आरोपी

‘हम खौफजदा नहीं है बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं’

बीजेपी सासंद घनश्याम सिंह को धमकी मिलने के बाद उन्होने कहा कि परिवार को धमकी मिली है लेकिन हम खौफजदा नहीं है बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं. वहीं जब उनसे सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा ,”मुझे सुरक्षा की जरूरत भी नहीं है, मेरे पास जो सुरक्षा है वो पर्याप्त है. 2 शैडो है मेरे पास और 1-2 होमगार्ड है वो सुरक्षा मेरे लिए काफी है, मुझे और सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इस मामले में कप्तान साहब को सूचना दे दी गई है”.

ये भी पढ़ें-  Air India: शंकर मिश्रा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का है आरोपी

‘ये व्हाट्सएप मैसेज हैं, जो कई जगह घूम रहे हैं’

रामपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा,” ये व्हाट्सएप मैसेज हैं, जो कई जगह घूम रहे हैं. वो सांसद जी को भी मिला था. इस मामले में मुकदमा लिखा गया है. एक डेडीकेटेड टीम लगाई गई है. हम पता लगा रहा है कि ये मैसेज कहां से आए और उसमें मजबूत कार्रवाई की जाएगा. उनको धमकी आई है बीजेपी छोड़ दो, आरएसएस छोड़ दो मार देंगे. इस मैसेज की छानबीन की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read