Bharat Express

राबड़ी देवी के चाचा कर रहे थे विरोध, पिता ने किसी की न सुनी…बेहद दिलचस्प है लालू यादव के साथ उनकी शादी का किस्सा

Lalu Yadav and Rabri Devi Story: लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी साल 1973 में हुई थी. उस समय लालू 25 साल के थे और राबड़ी महज 16 साल की थीं. दोनों की कोई लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज थी.

लालू यादव और राबड़ी देवी (फोटो ट्विटर)

Lalu Yadav and Rabri Devi Story: दुनियाभर में आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. यह दिन प्रेमी-प्रेमिका के बेहद खास होता है. कई लोग इस दिन अपने प्यार की कहानी को याद करते हैं. आपने देश की राजनेताओं की प्रेम कहानियों के बारे में सुना होगा. क्या आपने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की लव स्टोरी के बारे में सुना है. इनकी कहानी भी काभी दिलचस्प है.

वैसे तो लालू यादव और राबड़ी देवी के बीच का प्यार जगजाहिर है. कई मौकों पर लालू यादव को राबड़ी देवी को रेड रोज (लाल गुलाब का फूल) देते हैं. कई बार तो ऐसा करते हुए वे मीडिया के कैमरे में कैद भी हुए हैं. दिग्गज नेता लालू यादव और राबड़ी देवी की जोड़ी को राज्य की जनता ने हमेशा दिल से प्यार दिया है. तो चलिए आज वैलेंटाइन डे के मौके पर हम आपको उनकी प्रेम कहानी के बारे में बताते है.

यह भी पढ़ें-   “BBC का इतिहास भारत को कलंकित करने वाला रहा है” IT की रेड के बीच BJP ने साधा निशाना

शादी के दिन राबड़ी के चाचा ने किया था विरोध!

लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी साल 1973 में हुई थी. उस समय लालू 25 साल के थे और राबड़ी महज 16 साल की थीं. दोनों की कोई लव मैरिज नहीं बल्कि अरेंज मैरिज थी, लेकिन बावजूद राबड़ी देवी के परिजनों ने इस शादी का जमकर विरोध किया था. बताया जाता है कि शादी के दिन भी राबड़ी देवा के चाचा ने जमकर विरोध किया था. दरअसल, राबड़ी देवी का परिवार गांव समाज में एक संपन्न परिवार के रूप में जाना जाता था और वहीं लालू उस समय गरीब परिवार से थे. यहां तक की उनके परिवार में काफी तंगी थी और एक मामलू सी झोपड़ी में रहा करते थे.

हालांकि तब राबड़ी देवी के पिता ने लालू का साथ दिया था क्योंकि वह राबड़ी के लिए लालू से बेहतर किसी को नहीं मानते थे. उन्होंने अपने रिश्तेदारों में सभी को बोल दिया था कि लालू बेशक गरीब परिवार से आता है लेकिन वे होनहार है.  जिसके बाद लालू यादव और राबड़ी देवी की शादी हुई थी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read