Bharat Express

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, एन वाई गोपालकृष्ण ने थामा कांग्रेस का दामन

Karnataka Election 2023: गोपालकृष्ण चार बार चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से और एक बार बेल्लारी सीट से विधायक चुने गए. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद वह कुदलिगी से विधायक बने.

karnataka assembly elections 2023

न वाई गोपालकृष्ण ने थामा कांग्रेस का दामन (फोटो-@INCKarnataka)

Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनावों से पहले सत्ताधारी बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. तीन दिनों पहले इस्तीफा देने वाले बीजेपी विधायक एन वाई गोपालकृष्ण (NY Gopalakrishna) सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस तरह उनकी कांग्रेस में ‘घर वापसी’ हो गई. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और जनता दल (एस) के कई विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि जनता की लहर पार्टी के पक्ष में है.

तीन दिनों पहले ही छोड़ा था बीजेपी का साथ

शिवकुमार ने कहा कि भाजपा और जद (एस) के कई नेता हमारा दरवाजा खटखटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात का सुबूत है कि राज्य की जनता की आवाज कांग्रेस के पक्ष में है और हमारा रास्ता सही दिशा में सत्ता की तरफ है. कुदलिगी विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक एन वाई गोपालकृष्ण को पार्टी में शामिल करने के बाद अपने भाषण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. गोपालकृष्ण ने शुक्रवार को ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

डीके शिवकुमार ने कहा कि गोपालकृष्ण ने भाजपा विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया और अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इसी तरह जद (एस) विधायक के. एम. शिवलिंगे गौड़ा भी इस्तीफा दे चुके हैं और वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे. कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा कि भाजपा और जद (एस) नेता स्वैच्छिक रूप से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, जो इस बात का ‘बड़ा सुबूत’ है कि लोगों ने ‘डबल इंजन सरकार की नाकामी’ के कारण परिवर्तन करने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें: West Bengal Violence: “फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर BJP वालों के साथ मीटिंग की”- ममता बनर्जी ने लगाया बड़ा आरोप

छह बार के विधायक गोपालकृष्ण पहले कांग्रेस में थे. वह चार बार चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु विधानसभा क्षेत्र से और एक बार बेल्लारी सीट से विधायक चुने गए. वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद वह कुदलिगी से विधायक बने. इसके पहले, भाजपा के दो एमएलसी पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचानसुर भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest