Bharat Express

काशी की तर्ज पर बिठुर से गंगा बैराज तक क्रूज और सी प्लेन चलाने की तैयारी, जानें क्या है प्लान ?

Ganga Barrage Kanpur: अवनीश अवस्थी जब बोट क्लब से वापस आए तो उन्होंने कमिश्नर से कहा कि कानपुर में जो गंगा की धारा है उस पर वाटर एक्टिविटीज (Water Activities) के लिए एक बेहतर हब बनाया जा सकता है.

Kanpur ganga

गंगा बैराज में बोट का मजा लेते हुए अवनीश अवस्थी

Kanpur: वाराणसी से असम तक जाने वाली गंगा विलास क्रूज का सफर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. अब इसी की तरह कानपुर के गंगा बैराज (Ganga Barrage Kanpur) पर लोग क्रूज की सवारी का मजा ले सकेंगे. जल्दी ही कानपुर में बिठुर से लेकर गंगा बैराज तक तेज लहरों के बीच क्रूज के साथ होवर प्लेन और सी प्लेन भी चलेगा. इसके लिए योजना बनाना शुरू कर दिया गया है. कानपुर के प्रशासनिक अधिकारी काशी के अफसरों के साथ बातचीत करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को सीए़म योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी (Awanish awasthi) अपनी पत्नी पद्मश्री मालिनी अवस्थी के साथ गंगा बैराज पहुंचे और बोट में बैठकर गंगा की तेज लहरों का भरपूर आनंद लिया.

अवनीश अवस्थी जब बोट क्लब से वापस आए तो उन्होंने कमिश्नर से कहा कि कानपुर में जो गंगा की धारा है उस पर वाटर एक्टिविटीज (Water Activities) के लिए एक बेहतर हब बनाया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने वाराणसी के अधिकारियों से बातचीत कर आइडिया लेकर उस पर काम करने की बात कही है.

गंगा बैराज के बाद पहुंचे ग्रीनपार्क स्टेडियम

सीएम योगी (CM Yogi) के सलाहकार अवनीश अवस्थी गंगा बैराज पर लहरों का लुफ्त उठाने के बाद सीधे ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे. यहां पर अधिकारियों ने उन्हें विजिटर गैलरी दिखाई, इसके बाद उन्होंने पुराने अखबारों की कटिंग, क्रिकेट खिलाड़ियों की फोटो, ब्रिटिश जमाने के वाटर कूलर देखा तो उन्होंने इसकी जमकर तारीफ की. अवनीश अवस्थी ने विजिटर गैलरी के ताम्रपत्र सेक्शन को देखकर ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचाई.

यह भी पढ़ें-  Twitter ने न्यूज एजेंसी एनआई का अकाउंट किया बंद, 76 लाख से ज्यादा हैं फ्लॉअर्स, बतायी ये दिलचस्प वजह…

ट्रेनी खिलाड़ी संग खेला टेबल टेनिस

इसके बाद सलाहकार अवस्थी नए-नए बने टेबल टेनिस कोर्ट पहुंचे और यहां उन्होंने कोर्ट में मौजूद एक प्रशिक्षु खिलाड़ी के साथ काफी देर तक टेबल टेनिस खेला. इस दौरान सीएम के सलाहकार ने कहा कि “ग्रीनपार्क स्टेडियम का इतिहास स्वर्णिम है. उन्होंने कहा कोशिश करुंगा कि अब जल्द ग्रीनपार्क को मैच मिल सके”. इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर आदि मौजूद रहे.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read