Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में जांच एजेंसियों को मिली बड़ी सफलता, वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक हिरासत में

Prayagraj: उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से पूरे यूपी में हड़कम्प मचा हुआ है. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी शूटर्स की तलाश कर रही है.

Umesh Pal Murder Case

फोटो-सोशल मीडिया

Umesh Pal Murder Case: बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में जाच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार के मालिक को बहराइच से बरामद कर लिया है. जानकारी सामने आ रही है कि वह बॉर्डर पार कर नेपाल भागने की तैयारी में था. उसका नाम रुखसार अहमद उर्फ पिंटू बताया जा रहा है. वह एक ट्रैवल एजेंट है और लोगों को गाड़ियां मुहैया कराता है. फिलहाल पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जानकारी सामने आई है कि हिरासत में जिस रुखसार उर्फ पिंटू को लिया गया है, वह एक ट्रैवल एजेंट है. वह घर से ही फोन पर लोगों को किराए पर गाड़ियां मुहैया कराता है. उसने करीब साल भर पहले प्रयागराज में बिरयानी सेंटर चलाने वाले नफीस अहमद से यह कार खरीदी थी. बताया जा रहा है कि वह बिरयानी सेंटर के संचालक नफीस अहमद का दूर का रिश्तेदार भी है. वह बिरयानी सेंटर से भी कुछ दिनों के लिए जुड़ा था. प्रयागराज के जीटीबी नगर इलाके के ई ब्लाक में वह रहता है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात के बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया था. रुखसार नाम होने की वजह से पहले यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह किसी महिला का नाम है. बता दें कि इसी मामले में बिरयानी सेंटर के संचालक और क्रेटा कार के ओरिजिनल मालिक नफीस अहमद को पिछले कई दिनों से जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले रखा है.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अतीक के करीबी गुड्डू मुस्लिम को शरण देने वाली महिलाएं हिरासत में, पूछताछ जारी

फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि शूटरों को ट्रैवल एजेंट रुखसार ने सीधे तौर पर कार मुहैया कराई थी या फिर गाड़ी के पुराने मालिक नफीस अहमद के जरिए कार दी गई थी. हालांकि प्रयागराज के पुलिस अधिकारी अभी आधिकारिक तौर पर रुखसार के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. इसी के साथ ये भी जानकारी सामने आ रही है कि रुखसार नेपाल भागने की कोशिश में था तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि हत्याकांड को अंजाम देकर अन्य शूटर्स भी नेपाल भाग गए हैं.

बता दें कि उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इसी के बाद से पूरे यूपी में हड़कम्प मचा हुआ है. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी शूटर्स की तलाश कर रही है, लेकिन हत्या के तीन हफ्ते बाद भी शूटर्स फरार हैं और पुलिस खाली हाथ बैठी हुई है. मालूम हो कि इस हत्याकांट में साजिशकर्ता के तौर पर माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया है. इस मामले में उसके साथ ही उसकी पत्नी, बेटे और अतीक के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read