Bharat Express

Weather Update: फरवरी में गर्मी से हाल बेहाल, मार्च में पारा पहुंचा सकता है 40 डिग्री, जाने कब मिलेगी राहत ?

Weather News: फरवरी के आखिरी हफ्ते तक गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की आसार नहीं है. अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

weather

हीटवेव से हो जाएं सावधान (फोटो ट्विटर)

Weather Update: फरवरी का महीना खत्म होने तक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है. अभी से मार्च और अप्रैल महीने जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि सुबह और शाम के समय हल्की ठंड हो रही है लेकिन दोपहर के समय में कड़ी धूप पड़ रही है. अभी तक फरवरी के महीने में धूप में बैठना लोगों को अच्छा लगता था पर अब तेज तपिश लोगों को परेशान कर रही है.

तेजी से बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मार्च के महीने में ही तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. कड़ाके की तपिश के चलते समय से पहले फसलें पक सकती हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी देखी गई. इसके बावजूद यह सामान्य से सात डिग्री ज्यादा रहा है. यह कमी भी दो से तीन दिन रहेगी. हालांकि उसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.

अभी कुछ दिन तक गिर सकता है तापमान

स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों से आगे बढ़ रहा है. इस वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री और अधिकतम तापमान में मामूली कमी आएगी. वहीं आने वाले दिनों में हल्के बादल छाय रहे सकते हैं. बता दें कि इससे पहले विभाग की तरफ से हल्की बारिश होने की आशंका जताई गई थी. अगले पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी के बाद पारा फिर से चढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-   UP Budget 2023: योगी सरकार आज पेश करेगी महाबजट, इन बड़ी योजनाओं को मिलेगी बंपर धनराशि, जानिए इस बजट में क्या रहेगा खास

नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

फरवरी के आखिरी हफ्ते तक गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है. अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं दिल्ली एनसीआर के शहर गाजियबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) में तेज धूप निकले की वजह से गर्मी का असर दिख सकता है.

देवभूमि में तापमान बढ़ने के आसार

उत्तराखंड में फरवरी महीने में पारा तेजी से बढ़ रहा है. अगले कुछ दिनों में मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में आठ से 10 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest