Bharat Express

Varanasi: G-20 Summit के दौरान वाराणसी में नहीं खुलेंगी मीट और मछली की अवैध दुकानें

G-20 Summit: वाराणसी में 11 से 13 जून के बीच जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है, जिसको लेकर वाराणसी में पूरी तैयारी हो चुकी है.

निर्देश देते जिलाधिकारी

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 11 से 13 जून के बीच होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर शहर पूरी तरह से तैयार है. विदेश से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सम्बंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है. शहर को सजाने-संवारने के साथ ही मीट व मछली की अवैध दुकानें को बंद रखने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

डीएम ने की थी समीक्षा बैठक

गुरुवार को डीएम ने सर्किट हाउस सभागार में G- 20 सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान जिलाधिकारी ने जी-20 रूट पर दुकानों के साइन बोर्ड में एकरूपता लाने के साथ ही लाइट/झालर लगाने की बात पर जोर दिया था. साथ ही दुकान या मकान के सामने कच्ची जमीन को ठीक कराने के भी निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मकानों व दुकानों को अच्छा लुक दिया जाए. एयरपोर्ट से अतुलानंद स्कूल तिराहा- ताज होटल-नमो घाट-दशाश्वमेध-घाट और टीएफसी आदि रूट को एक-एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में आवंटित किए जाने के लिए एडीएम सिटी को निर्देश दिए.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि 11 से 13 जून के बीच में किसी भी तरह से शहर में अवैध मीट की दुकानें न खुलें. उन्होंने स्पष्ट तौर पर जी-20 सम्मेलन के दौरान मीट व मछली की अवैध दुकानों को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- G-20 Summit: वाराणसी में पहुंचने लगे G-20 के डेलीगेट्स, क्रूज से देखेंगे गंगा आरती

बता दें कि इस बैठक में शहर को सजाने संवारने के लिए लोगों की जन सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ आईएमए, प्राइवेट मेडिकल एसोसिएशन, रियल एस्टेट, बिजनेस ग्रुप एवं अन्य निजी संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी ने बैठक कर कई सुझाव भी मांगे थे. इस बैठक में नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष वीडीए, डीसीपी काशी, सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे थे. जिलाधिकारी के निर्देशों का असर अब दिखाई दे रहा है. जी-20 समिट के पहले दिन यानी 11 जून को शहर में सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साज-सज्जा तक एकदम चाक-चौबंद है. 11 जून को डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read