Bharat Express

Har Ghar Tiranga: आजादी का जश्न मनाएगा पूरा देश, 13 से 15 अगस्त तक चलेगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, घर-घर फहरेगा राष्ट्रीय ध्वज

Har Ghar Tiranga: केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के 75वर्ष के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाई थी. वहीं, इस बार भी सरकार ने इस अभियान को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए केंद्र सरकार ने देश के डाग विभाग को भी चुना है.

Har Ghar Tiranga की आधिकारिक वेबसाइट से आम से लेकर खास लोगों की तिरंगे के साथ की तस्वीर

Har Ghar Tiranga की आधिकारिक वेबसाइट से आम से लेकर खास लोगों की तिरंगे के साथ की तस्वीर

Har Ghar Tiranga: केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के 75वर्ष के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाई थी. वहीं, इस बार भी सरकार ने इस अभियान को चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए केंद्र सरकार ने देश के डाग विभाग को भी चुना है. विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि हर घर तिरंगा अभियान में देश के गांव-गांव और कोने-कोने तक तिरंगा पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, जल्द ही डाग विभाग भारतीय झंडा यानी तिरंगा की बिक्री शुरू करेगा. बता दें कि पिछले साल भी डाग विभाग को ही तिरंगा बिक्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसकी मदद से लोगों ने तिरंगे की खरीदारी की थी.

Har Ghar Tiranga अभियान का 13 से 15 अगस्त के बीच आयोजन

देश आजादी के अमृतकाल में है. इसके साथ ही 15 अगस्त को पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में है. इस बीच केंद्र सरकार पूरे देश को आजादी के रंग में रंगने के लिए इस बार भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने जा रही है. इसका आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के बीच किया जा रहा है. देश के नागरिक इस पहल के तहत अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. किसी को भी तिरंगे की कमी न हो इसके लिए सरकार ने देश के 1.6 लाख डाकघरों(Post Office)को इसकी बिक्री की जिम्मेदारी सौंपी है. जल्द की तिरंगे की बिक्री शुरू हो जाएगी. लोग अपने नजदीकी डाकघर जाकर राष्ट्रीय ध्वज की खरीदारी कर सकते हैं.

इसके आलावा डाक विभाग ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराने वाली है. लोग तिरंगे की खरीदारी ई-पोस्ट ऑफिस के (www.epostoffice.gov.in) लिंक पर जाकर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म के बाद सीमा हैदर और सचिन को मिला जॉब का ऑफर, गुजरात के बिजनेसमैन ने दिया 6-6 लाख का पैकेज, कहा- कभी भी आकर ज्वाइन कर सकते हैं नौकरी

तिरंगे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर कर सकते हैं शेयर

पिछले साल हर घर तिरंगा अभियान के सफलापूर्वक आयोजन के बाद इस बार भी इसका आयोजन किया जा रहा है. लोग अपने घर और दफ्तर पर तिरंगा फहरा सकते हैं. इसके साथ ही वे अपनी सेल्फी और तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. सरकार की अपील है कि देश के सभी लोग आजादी के इस अमृतकाल में हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें. आप सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga,#IndiaPost4Tiranga, #HarDilTiranga हैशटैग के साथ अपनी तिरंगा वाली तस्वीर शेयर कर सकते हैं.

बता दें कि पिछले साल 2022 में यह अभियान काफी सफल रहा था और देश के करीब 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया. इनमें से करीब 6 करोड़ लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर हर घर तिरंगा(HGT)के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की थी. इसमें फिल्म, राजनीति, खेल समेत अन्य क्षेत्रों के साथ देश के तमाम लोग शामिल रहे. इस बार भी अभियान को सफल बनाने की सरकार और लोगों की कोशिश होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read