Bharat Express

Gujarat Election 2022: पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग शुरू, 788 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. 788 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी.

gujrat eclection

पहले चरण के लिए 89 सीटों पर वोटिंग शुरू

Gujarat Election Phase 1 Voting: गुजरात में पहले चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया. आज 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर गुरुवार, यानी की 1 दिसंबर को मतदान हो रहा है. ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण के चुनाव  में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गये  है जो शाम 6 बजे के तक चलेगा। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होने वाला है, जिसके लिए आज ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार हो रहा है.

चुनाव आयोग के मुताबिक़ , पहले चरण के तहत आने वाले क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता पंजीकृत किए गये हैं. इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. गुजरात में कुल 4,91,35,400 पंजीकृत मतदाता हैं.

रिवाबा जडेजा ने रोजकोट में मतदान किया

जामनगर ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने रोजकोट में मतदान किया. सुबह 8 बजे ही मतदान करने के बाद वे जामनगर के लिए रवाना हो गईं. मतदान करने के बाद उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की. रिवाबा ने कहा, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.” गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि इस बार राजकोट की चारों सीटें बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी क्योंकि बीजेपी के प्रत्याशी ने अच्छे प्रचार-प्रसार किया है.

ये भी पढ़े- Gujarat Elections: गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान, मैदान में 788 उम्मीदवार, जानिए पूरा लेखा-जोखा

उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

पहले चरण में जिन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होने वाली है , उनमें आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी भी शामिल हैं. गढ़वी देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया बिधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी, छह बार के विधायक कुंवरजी बावलिया, मोरबी ‘नायक’ कांतिलाल अमृतिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा हैं और गुजरात AAP के अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल हैं.

Bharat Express Live

Also Read

Latest