Bharat Express

Global Investors Summit-2023: संतों के नाम पर रखे जाएंगे जीआईएस-2023 में पंडालों के नाम, महर्षि वाल्मीकि होगा मुख्य पंडाल का नाम

Global Investors Summit-2023: राज्य में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन वृंदावन योजना लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होना है.

Yogi government

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Global Investors Summit-2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (जीआईएस-2023) में लगने वाले विभिन्न पंडालों के नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारत के प्रमुख संतों के नाम पर रखने का फैसला किया गया है. राज्य में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन वृंदावन योजना लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होना है.

पहले दिन के इस कार्यक्रम में इस भव्य पंडाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री ने वृंदावन योजना में होने वाले समिट के पहले हॉल का नाम व्यास, दूसरे का नाम दधीचि, तीसरे का भारद्वाज और चौथे का वशिष्ठ रखा है.

जानकारी के मुताबिक, महर्षि भारद्वाज पंडाल में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के बढ़ते कदम महर्षि दधीचि पंडाल में पावर हाउस ऑफ व्हाइट गुड्स मैन्युफैक्चरिंग और महर्षि वशिष्ठ पंडाल में रिन्यूवल एनर्जी पर चर्चा की जाएगी. इन पंडालों में सुबह से शाम तक अलग-अलग सत्र का आयोजन होगा. मुख्य पंडाल का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा.

दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में उद्धाटन समारोह

मिला जानकारी के अनुसार उद्धाटन समारोह के पहले दिन सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को सुबह 10:30 बजे लखनऊ हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले अलग-अलग विभागों और उद्योगपतियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. वह उद्घाटन समारोह में महर्षि वाल्मीकि पंडाल में शामिल होंगे.

मॉरीशस के राष्ट्रपति भी होंगे शामिल

आयोजन में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह भी शामिल होने आ रहे हैं. वहीं देश के दिग्गज उद्योगपतियों में अदाणी समूह के सीएमडी गौतम अडानी, रिलायंस इंडस्ट्री के सीएमडी मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर, बजाज फिनसर्व के चेयरमैन संजीव बजाज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के भी उपस्थित होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: UP: यूपी मे शराब होगी मंहगी, शौकीनों को करनी होगी जेब ढीली, जानिए कबसे लागू हो जाएंगी बढ़ी हुई दरें

मेहमानों के लिए होगा ड्रोन शो

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मेहमानों के लिए टेंट सिटी भी बन रही है. इसमें उनको आवश्यकता पड़ने पर इलाज मिल सकेगा. इसके लिए यहां 24 घंटे इलाज की सुविधा वाला पांच बेड का अस्पताल भी बनाया जा रहा है. यहां आने वाले मेहमानों के लिए प्रदर्शनी में एक ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा.

Bharat Express Live

Also Read

Latest