Bharat Express

जापान में पीएम मोदी ने ऋषि सुनक और इंडोनेशिया के जोको विडोडो से मुलाकात की

PM Modi हिरोशिमा में ब्रिटेन के PM Rishi Sunak के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी जाने का कार्यक्रम है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान के दौरे पर हैं. शनिवार को पीएम मोदी जापान के ऐतिहासिक शहर हिरोशिमा में क्वाड देशों की बैठक में शामिल हुए. आज पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ हिरोशिमा में द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाने वाले हैं. यहां पीएम मोदी इंडिया पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. पीएम आज जी-7 समिट के आठवें वर्किंग सेशन में भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में क्वाड देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे इस क्वाड समिट में शामिल होकर खुशी हो रही है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए क्वाड ग्रुपिंग एक महत्वपूर्ण मंच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की.

ऋषि सुनक ने शेयर की तस्वीर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों नेता गर्मजोशी से गले मिलते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर सुनक के साथ उनकी सार्थक चर्चा हुई. रविवार को दोनों नेताओं के बीच औपचारिक मुलाकात हुई.

ये भी पढ़ें- भारत की नजर अपने पड़ोसियों के साथ स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम पर

ज़ेलेंस्की ने शनिवार को मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी शनिवार को हिरोशिमा में मुलाकात की. इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हुई थी. युद्ध के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं ने मुलाकात की है और बातचीत की है.

Bharat Express Live

Also Read