Bharat Express

गाजीपुर जेल में बंद बसपा के पूर्व सांसद Afzal Ansari की तबीयत अचानक बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम कर रही है निगरानी

Afzal Ansari: गाजीपुर जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है. तीन दिन पहले ही अंसारी की तबीयत बिगड़ी थी.

Afzal Ansari (फाइल फोटो)

अफजाल अंसारी (फाइल फोटो)

Afzal Ansari: गाजीपुर जेल में बंद बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है. तीन दिन पहले ही अंसारी की तबीयत बिगड़ी थी. बताया गया है कि वो अब पहले से काफी बेहतर हैं. डॉक्टर सुबह शाम अंसारी के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. बसपा के पूर्व सांसद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल को चार साल की सजा सुनाई थी. अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. केस के चलते अफजाल अंसारी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. बताया गया है कि अंसारी, हाई बीपी और डायबिटीज से पीड़ित हैं.

अफजाल को खान-पान से करना होगा परहेज

अफजाल की देखरेख कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि अफजाल अंसारी के स्वास्थ के लिए जो भी जरूरी कदम हैं, वे उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ” गर्मी, उमस और ज्यादा सोचने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को दिक्कत आती है, फिलहाल अफजाल अंसारी को चिकित्सकों ने कुछ दवाओं के साथ खान-पान का परहेज बताया है.

मुख्तार अंसारी के भाई हैं अफजाल

बताते दें कि एमपी-एमएलए अदालत ने पिछले महीने 2007 के एक मामले में राजनेता मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी को सजा सुनाई थी. मुख्तार अंसारी को जहां 10 साल जेल की सजा सुनाई गई, वहीं अफजल असारी को 4 साल जेल की सजा सुनाई गई. सजा सुनाए जाने के बाद गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से बसपा सांसद अफजल की लोकसभा सदस्यता भी लोकसभा सचिवालय द्वारा रद्द कर दी गई. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार, किसी भी सदस्य को दोषी ठहराए जाने और दो साल या उससे अधिक के कारावास की सजा होने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत के संकल्पों को मिली नई उड़ान : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज था मामला

हाल ही में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और भाजपा के विक्रम सैनी ने इसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपना सांसद दर्जा खो दिया है. 2007 में अंसारी बंधुओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और 2022 में दोनों के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप तय किए गए. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 2007 के मामले में अंसारी बंधुओं को सजा सुनाई.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read