Bharat Express

Video: जेल में तैनात 5 सिपाहियों ने अपने ही साथी सिपाही को पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो हुई ये कार्रवाई

Raebareli News: रायबरेली जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश का कहना है कि पांच जेल वार्डनों द्वारा मुकेश दुबे नामक जेल वार्डन को पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है.

Video

सिपाही मुकेश को पीटते उसके साथी सिपाही

Video: रायबरेली जिला कारागार में तैनात जेल वार्डन (सिपाही) आपस में कहासुनी हुई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि पांच सिपाहियों ने मिल कर अपने ही एक साथी को जमकर पीटा. पांचों ने उस पर लाठियां बरसाए, लात-घूसे, बेल्ट और जूते से खूब मारा. घायल जेल वार्डन के परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया है.

जेल के सिपाहियों के बीच हुई मारपीट का किसी ने वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. जिससे जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है. इस घटना में पीड़ित सिपाही मुकेश दुबे के लिखित शिकायत पर शहर कोतवाली में मारपीट करने वाले पांच सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोतवाली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

अधिकारियों के फूल गए हाथ-पांव

जिला जेल के बाहर मारपीट का यह वीडियो (Video) वायरल हो गया तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. वीडियो में दिख रहा है कि मुकेश दुबे नाम का सिपाही चुपचाप मार खा रहा है, पांच जेलकर्मी अपने ही साथी को बुरी तरीके से फाइबर स्टिक से लगातार पीट रहे हैं. मुकेश का जब सब्र टूटा तो पास खड़े एक जेलकर्मी से हाथापाई शुरू कर दी और उसे नीचे गिरा दिया. इसके बाद अन्य दो जेलकर्मी मुकेश दुबे की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. काफी देर बाद आसपास खड़े लोगों ने आकर के उनको समझाया बुझाया तब यह मामला शांत हुआ.

जेल में कैंटीन चलाने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, जेल में भंडारे ड्यूटी पर सिपाही मुकेश दुबे तैनात था. मुकेश का आरोप था कि उसकी निगरानी में भंडारे के अंदर बनने वाले खाने की क्वालिटी खराब करने का दबाव था. मुकेश के मुताबिक, दबाव बनाने वाले जेल में तैनात उच्च अधिकारियों के अर्दली हैं, जो जेल के अंदर निजी कैंटीन संचालित करते हैं. जेल वार्डन (सिपाही) मुकेश का आरोप है कि भंडारे में अच्छा खाना बनने से निजी कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही है. इसी को लेकर कैंटीन संचालकों ने अपने विश्वासपात्र सिपाहियों से उसे पिटवाया है.

ये भी पढ़ें: Video: DIG के सामने रायफल नहीं लोड कर पाए दारोगा जी, हुई किरकिरी

विभागीय कार्रवाई की संस्तुति- जेलर

वहीं, इस पूरे मामले पर रायबरेली जिला जेल के जेलर सत्य प्रकाश का कहना है कि पांच जेल वार्डनों द्वारा मुकेश दुबे नामक जेल वार्डन को पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है. साथ ही पीड़ित सिपाही मुकेश की तहरीर पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read