Bharat Express

चर्चित जादूगर ओपी शर्मा का निधन, सपा के टिकट पर लड़े थे चुनाव

जादूगर ओपी शर्मा का निधन

यूपी के कानपुर निवासी मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का शनिवार रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. आपको बता दें कि ओपी शर्मा बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे. लंबी बीमारी के बाद ही उनका निधन हुआ. ऐसे में उनके चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ओपी शर्मा बर्रा स्थिति भूत बंगले में रहते थे . आपको बता दें कि ओपी शर्मा राजनीति में भी अपना भाग्य आजमा चुके थे . समाजवादी के टिकट पर उन्होंने चुनाव भी लड़ा था.

वहीं ओपी शर्मा के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा “कई दशकों से जादू के स्टेज के वन मैन शो, विश्व प्रसिद्ध जादूगर कानपुर निवासी ओपी शर्मा जी के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. ॐ शांति”

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम के अलावा कई सांसदों समेत चर्चित दिग्गज नेताओं ने भी ओपी शर्मा के निधन पर अपना दुख जताया और परिवार के प्रति दुख सहन शक्ति करने की प्रार्थना भी की. बता दें कि ओपी शर्मा के कई शो सुपर हिट हो चुके हैं, जिसके बाद से ही वह दिग्गज जादूगरों में गिने जाने लगे.
इनमें ओपी शर्मा द्वारा सूरसदन में विशाल डायनासोर पर किया गया जादू काफी चर्चित रहा. इसके अलावा ओपी शर्मा ने अपनी जादूगरी का इस्तेमाल करते हुए एक चिंपैंजी को लड़की बना दिया था . सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए उन्होंने अपने कई शो में जादू का इस्तेमाल किया, और ओपी शर्मा जादू को करिश्मा न मानकर महज एक कला मानते थे. ऐसे में उनके निधन से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read