Bharat Express

देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचे रोजेदार, सुरक्षा को लेकर इन जगहों पर हाई अलर्ट

Eid celebration: ईद का मतलब उत्सव है. हमारे पास ईद-उल-फितर है, फिर ईद-उल-जुहा जिसे भारत में बकरा-ईद के नाम से जाना जाता है और ईद-मिलादुन्नबी, पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन भी है.

EID

देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही ईद

Eid ul fitr 2023: पूरे देशभर में आज शनिवार को ईद मनायी जा रही है. सुबह से ही मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ने के लिए रोजेदार जुटने लगे हैं. ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों ने राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज अदा की. इस दौरान सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हुए दिखे. बीते दिन 21 अप्रैल की शाम भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया. ईद के त्योहार पर बाजारों में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई. रातभर बाजारों में ईद की रौनक रही. इस दिन लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद जाते हैं, और नमाज पढ़ते हुए अल्लाह से चैन और अमन की दुआ करते हैं, ईद को खुशियां बांटने का त्योहार कहा जाता है.

शुक्रवार की शाम होते ही लोग ईद का चांद को देखने के लिए अपनी छतों पर चढ़ गए. चांद दिखने के बाद शनिवार को ईद मनाने की घोषणा कर दी गई.

ईद- उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है

ईद का मतलब उत्सव है. हमारे पास ईद-उल-फितर है, फिर ईद-उल-जुहा जिसे भारत में बकरा-ईद के नाम से जाना जाता है और ईद-मिलादुन्नबी, पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन भी है. लेकिन, कम से कम भारतीय परंपरा में ईद- उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है. यह एक महीने के उपवास के बाद अल्लाह को धन्यवाद देने का त्योहार है. इस मौके पर दावत, आनन्द और अपने साथियों के साथ खुशी साझा करने का अवसर है”

ईद के मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर आमिर महबूब ने कहा कि ईद नमाज़ अदा करने, नए कपड़े पहनने, एक-दूसरे को बधाई देने, उपहार देने और अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों के साथ शानदार भोजन करने का एक विशेष अवसर है.

यह भी पढ़ें-  “मैंने सच बोलकर कुछ लोगों के पाप उजागर किए हैं, इसलिए बुलावा आया”, CBI के समन पर सत्यपाल मलिक ने दिया जवाब, कांग्रेस बोली- मीडिया अब भी चुप रहेगा

देशभर में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम

वहीं पूरे देश में ईद का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाए. इसके लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली, मुंबई समेत कई मुख्य शहरों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि कोई भी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुशी से ईद मनायी जा सके.  दिल्ली के जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में अलविदा की नमाज पढ़ी गई. अलविदा जुमे की नमाज में अमन चैन की दुआएं मांगी गईं. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ी.

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

ईद के मौक पर उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. कड़ी सुरक्षा के आदेश दे दिए गए हैं. अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर जैसे संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज में शुक्रवार सुबह से ही पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read