Bharat Express

Delhi: CBI की पूछताछ से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिया मां का आशीर्वाद, राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को किया नमन

Manish Sisodia: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया है. इसके बाद वह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी के सामने नमन किया.

Manishh sisodya

मनीष सिसोदिया ने लिया मां का आशीर्वाद (फोटो सोशल मीडिया)

Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब नीति मामले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. वहीं आज (रविवार) उनसे CBI पूछताछ करेगी. इस दौरान ‘आप’ के प्रदर्शन की आशंका के चलते सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने के पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया है. इसके बाद वह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी के सामने नमन किया.

अपने घर से निकलते समय सिसोदिया ने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया. इस दौरान AAP कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. लेकिन इससे पहले वह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन करेंगे.

वहीं मनीष सिसोदिया ने CBI के सामने पेश होने से पहले ट्वीट कर कहा कि- “आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है. कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे.”

‘लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ’

मनीष सिसोदिया से पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, “भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं. जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे.” वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधान मंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक़्क़ी कर सकता है.

यह भी पढ़ें-     UP News: आज UP के युवाओं को बड़ा तोहफा देगी सरकार, 9055 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे CM योगी, PM मोदी देंगे संदेश

सीबीआई मुख्यालय के आसपास 144 लागू

सिसोदिया से CBI की पूछताछ को लेकर आप के कार्यकर्ताओं राजधानी की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको लेकर सीबीआई मुख्यालय के आसपास 144 धारा लागू कर दी गई है, जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने बैनर लगाकर दी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest