Bharat Express

बारिश के बाद यूपी में बढ़ने लगे डेंगू के मामले, परेशान करने वाले हैं आंकड़े

यूपी में डेंगू के मामले बढ़े

उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर थमते ही अब डेंगू का खतरा मंडराने लगा है. हर दिन बढ़ते आकंड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 14 दिनों में लगभग 1800 डेंगू के मरीज मिले है. जबकि 2 मरीज की मौत हो गई है.हर दिन 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय टीम अलर्ट मोड पर है. आंकड़ो की माने तो सितंबर महिने में 1820 मरीज पाए गए थे. लेकिन 15 अक्टूबर यह आंकड़ा बढ़कर 3607 तक पहुंच गया है. मरीजों की संख्या में बढ़ते इजाफे की वजह पिछले दिनों रुक-रुक कर हुई बारिश को माना जा रहा है. डेंगू के बढ़ते को देखते हुए इन इलाको में बचाव कार्य चल रहा है.

केंद्र की टीम सोमवार को इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित आसपास के जिलों में निरीक्षण करने पहुंची है. जहां बचाव कार्य का निरीक्षण करेगी लापरवाही मिलने पर बचाव कार्य में जुटी टीम को गाइड भी करेगी. संयुक्त निदेशक (डेंगू) डा. विकास सिंघल ने कहा कि इस अभियान के तहत डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पिछले साल के मिले आंकड़ो के मुताबिक इस साल आंकड़ो में इजाफा हुआ है. पिछले साल 14 अक्टूबर तक 15317 मरीज मिले थे, जबकि इस साल 3607  मिले हैं. पिछले 14 दिन के हालात छोड़ दें तो प्रदेश में मरीजों की संख्या बेहद कमी आई थी, लेकिन सप्ताह भर में इन आंकड़ो में बढ़ोत्तरी हुई है.

प्रयागराज में अधिकतम मामले, दूसरे स्थान पर लखनऊ

डेंगू के सर्वाधिक मामले प्रयागराज में मिले है जहां 503 मरीज पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर लखनऊ है जहां 440 मरीज मिले है , गाजियाबाद में 362, जौनपुर में 361 और वाराणसी में 130 मरीज मिले हैं. वहीं अमरोहा, कासगंज, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत में एक भी मरीज नहीं मिले है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read