Weather Update: दिल्ली में पड़ेगी पसीने छुड़ाने वाली गर्मी, IMD ने जारी कर दिया है अलर्ट, 5 दिन में ही 5 डिग्री बढ़ जाएगा पारा

राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में फरवरी में ही गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। दिल्ली में थोड़ी राहत के बाद आज फिर से तापमान 30 डिग्री को पार कर सकता है।

उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी ​का पारा चढ़ने लगा है.आईएमडी के अनुसार गर्मी असर समय से पहले ही देखने को मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक बढ़ सकता है. दिल्ली मौसम विभाग की मानें तो आज (24 फरवरी) राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

राजधानी दिल्ली  में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा था और 1969 के बाद से यह फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन था. इसके अलावा गुजरात के भुज में भी 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने भटगांव को दी 10 सड़कों की सौगात, बोले- जनसेवा के लिए समर्पित मेरा संपूर्ण जीवन

आईएमडी ने कहा कि दिन के इस उच्च तापमान से गेहूं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि फसल पकने के करीब आ रही है. पिछले साल मार्च में, 1901 के बाद से देश में सबसे गर्म, गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. जानकारी के अनुसार मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने और 2 पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो हीटवेव की घोषणा होती है.

आज से फिर बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन की राहत के बाद अब शुक्रवार से एक बार फिर तापमान बढ़ सकता है. यह 30 डिग्री को पार करेगा.  गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री देखा गया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.  न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री था.  हवा में नमी का स्तर 24 से 93 प्रतिशत तक देखने को मिला है. कुछ जगहों पर तापमान 30 डिग्री से अधिक है. इनमें लोदी रोड का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, रिज का 31.3 डिग्री, फरीदाबाद का 30.6 डिग्री, नजफगढ़ का 30.1 डिग्री, पीतमपुरा का 30.5 डिग्री और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 31.3 डिग्री था.

Also Read