Bharat Express

Cyclone Biparjoy: गुजरात के तटीय इलाकों से आज टकराएगा बिपरजॉय, वित्त मंत्री ने बैंक प्रमुखों के साथ की समीक्षा बैठक

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है. आज यानी गुरुवार के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.

वित्त मंत्री एन. निर्मला सीतारमण

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय खतरनाक होता जा रहा है. आज यानी गुरुवार के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. इसके साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवानों को तैनात किया गया है. सरकार पूरी तरह से चक्रवाती तूफान पर नजर बनाए हुए है. तूफान के मद्देनजर द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. आज श्रद्धालु मंदिर में दर्शन-पूजन नहीं कर सकेंगे.

बैंक कंपनियों के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री ने की बैठक

वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार को गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ एक वर्चुअल समीक्षा बैठक की. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, “वित्त मंत्री एन. सीतारमण ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की, ताकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर उनकी तैयारियों की समीक्षा की जा सके.”

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: “तय समय से पहले होंगे लोकसभा चुनाव? अधिकारियों से बोले नीतीश- कोई नहीं जानता, कब हो जाए इलेक्शन

वित्त मंत्री ने दिए आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश

बैठक में बैंकिंग सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे. वित्त मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बैंकों और बीमा कंपनियों के एमडी ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के लिए एहतियाती उपायों पर एक विस्तृत अपडेट प्रदान किया. बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि सभी आपदा प्रबंधन प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए और कर्मचारियों को उनके बारे में जागरूक किया जाना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read