Bharat Express

Rahul Gandhi: “देश में बोलने की आजादी नहीं, लंदन में बोलना आसान है, लेकिन भारत में नहीं”, प्रवासी भारतीयों के सामने बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा था कि “इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं. विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं. मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने चाहिए.”

rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi: भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं. 2 दिन पहले ही उन्होंने वहां से केंद्र सरकार पर कई हमले किए थे. एक बार फिर लंदन से ही राहुल गांधी ने फिर से सरकार पर निशाना साधा है. प्रवासी भारतीयों के सामने राहुल ने कहा कि “देश में बोलने की आजादी नहीं है.”

अभी 2 दिन पहले ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से केंद्र सरकार पर चौतरफा वार किया था. बीजेपी ने उनपर देश को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप भी लगाया. लेकिन इन सब बातों से बेफिक्र राहुल गांधी 2 दिन बाद लंदन में फिर आक्रामक तेवर में नजर आए. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार को टारगेट पर रखा और जमकर निशाना साधा.

मौका था प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद का, राहुल ने अपनी बात शुरू की तो वो केंद्र सरकार पर हमले तक जा पहुंची. राहुल ने सवाल खड़े किए कि “देश में अभिव्यक्ति की आजादी को छीन लिया गया है. राहुल ने कहा- “लंदन में बोलना आसान है, लेकिन भारत में नहीं.”

राहुल एक के बाद एक केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे. उन्होंने भारत में विपक्ष की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया. राहुल ने चीन को शांति का पक्षधर भी बताया था. प्रवासी भारतीयों के सामने राहुल ने फिर से यही मुद्दा जोरशोर से उछाला. क्रैंबिज में दिए बयान के बाद से ही राहुल बीजेपी के निशाने पर हैं. ऐसे में अब तय है कि बीजेपी से उनकी तकरार लंबी चलने वाली है.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- “मेरी भी जासूसी हुई”

गौरतलब है कि बीते दिनों कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि “बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है. मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है, जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं.”

राहुल गांधी ने कहा था कि “इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं. विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं. मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने चाहिए.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read