Bharat Express

Gujarat Elections: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा के खिलाफ EC में शिकायत, ननद नयनाबा ने भी लगाएं आरोप, जानें पूरा मामला

रविंद्र जडेजा की बहन और कांगेस नेता नयनाबा जडेजा ने भी अपनी भाभी रिवाबा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बच्चों से चुनाव प्रचार करा रही हैं, ये बाल मजदूरी है

Gujarat Election

रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा

Gujarat Elections: भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा के खिलाफ कांग्रेस नेता सुभाष गुजराती ने चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. रिवाबा पर बच्चों से चुनाव प्रचार कराने का आरोप है. इस बीच रविंद्र जडेजा की बहन और कांगेस नेता नयनाबा जडेजा ने भी अपनी भाभी रिवाबा पर हमला बोलते हुए कहा कि वह (रिवाबा) बच्चों से चुनाव प्रचार करा रही हैं, ये बाल मजदूरी है.

नयनाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिवाबा राजकोट पश्चिम से मतदाता हैं, उन्हें वहीं से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जामनगर नॉर्थ में रिवाबा किस हक से वोट मांग रही हैं, उन्हें यहां के मुद्दे भी पता नहीं है. नयनाबा ने आरोप लगाया कि वो रविंद्र जडेजा के नाम का सिर्फ इस्तेमाल कर रही हैं. अभी भी वो अपना रीवा सिंह हरदेव सिंह सोलंकी लिखती हैं.

हजारों समर्थकों के दाखिल किया था नामांकन

भारतीय जनता पार्टी ने रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से प्रत्याशी बनाया है. बीते 14 नवंबर को रिवाबा ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें उनके पति रविंद्र जडेजा भी शामिल हुए थे. अक्सर जामनगर में बीजेपी से जुड़े कार्यक्रमों रिवाबा देखी जाती रही हैं. तभी से इस बात की चर्चा थी कि रिवाबा को इस चुनाव में टिकट मिल सकता है.

ननद-भाभी में होती रहती है नोंकझोंक

रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं. ऐसे में ननद-भाभी के बीच नोंकझोंक की बातें सामने आती रहती है. इससे पहले सितंबर 2021 में दोनों के बीच मास्क को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हुई थे.

ये भी पढ़ें : Gujarat Elections: गुजरात चुनावों में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, किस आधार पर जनता करेगी वोट, सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

चुनाव प्रचार में नेताओं ने झोंकी ताकत

गुजरात (Gujarat Elections) में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए आगामी एक दिसंबर को मतदान होगा तो वहीं 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट पडेंगे. पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा रैलियां कर रहे हैं. तो वहीं दूसरे दलों के नेता भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस  

Bharat Express Live

Also Read