Bharat Express

MP News: ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ की बात कर रहे थे सीएम शिवराज, मंच पर बैठे थे चार पत्नियों वाले मंत्रीजी

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ वाला बयान दे दिया, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है.

Shivraj Singh Chauhan

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटो- Screen grab from video)

MP News: मध्यप्रदेश की सियासत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) के ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ वाले बयान के बाद गरमाई हुई है. दरअसल जिस मंच पर शिवराज ने ये बयान दिया था, उसी मंच पर उनकी सरकार के एक मंत्री बैठे हुए थे. जिनकी खुद चार पत्नियां है, इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस सीएम शिवराज पर हमलावर है.

मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को बड़वानी जिले के चाचरिया में पेसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने कहा था कि मैं प्रदेश में एक कमेटी बना रहा हूं. इसमें समान नागरिक संहिता की तरह ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ का नियम बनाया जाएगा.

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कसा तंज

शिवराज के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “पहले शिवराज अपनी कैबिनेट में तो इस बात का पालन कराएं. जिस सभा में स्टेज पर उन्होंने ये बात कही, वहीं कुछ लोग बैठे थे, उनकी स्थिति क्या है क्या शिवराज जी से यह छुपा है”.

ये भी पढ़ें- Gujarat Elections: गुजरात में थमा प्रचार का शोर, आखिरी दिन दिग्गजों ने भरी हुंकार, दूसरे चरण में 93 सीटों पर घमासान

कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर निशाना

दरअसल, मंच पर जो मंत्री जी बैठे हुए थे. उनका नाम है प्रेम सिंह पटेल. बाला बच्चन ने मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज पहले अपनी कैबिनेट में इस बात को अमल में लाएं. उन्होंने सवाल किया, “मैं जानना चाहता हूं, क्या कॉमन सिविल कोड का पालन वह (शिवराज सिंह) अपनी कैबिनेट में सभी से करवाएंगे. जब विधानसभा का सत्र होगा तो मैं शिवराज सिंह जी से इस बारे में बात करूंगा”.

बच्चन ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता का मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें करते हैं. उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की हालत और बढ़ती हुई जनसंख्या नहीं दिख रही है.

कौन हैं प्रेम सिंह ?

बता दें कि प्रेम सिंह पटेल पांच बार बड़वानी से विधायक रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने शपथ पत्र में अपनी चार पत्नियों का जिक्र भी किया था. देश में लंबे समय से समान नागरिक संहिता पर बहस चल रही है. जिसका जिक्र बीजेपी चुनाव के दौरान काफी करती हुई दिखती है. वहीं विपक्ष इस मामले पर सरकार के खिलाफ नजर आता है.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read