Bharat Express

Chitrakoot: बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहू गिरफ्तार, जेल में बंद विधायक पति अब्बास अंसारी से पहुंची थी मिलने, पर्स में मिले आपत्तिजनक सामान

Chitrakoot. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताय कि, इस संबंध में कोतवाली नगर कर्वी में अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत के साथ ही जेल अधीक्षक अशोक सागर तथा संबंधित अन्य जेल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.

UP News

अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत

Chitrakoot. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बहू निसबत को पुलिस ने जेल में ही गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने पति विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए जेल में पहुंची थी. बताया जा रहा है कि, उनके पर्स से दो मोबाइल फोन सहित अन्य प्रतिबंधित व आपत्तिजनक सामान मिले हैं.

सूत्रों के मुताबिक, चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निसबत पहुंची थीं. डिप्टी जेलर के कमरे में पति-पत्नी की मुलाकात हो रही थी. इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई. जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल में छापा मारा.

बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन से सांठगांठ कर नियम विरुद्ध तरीके से निसबत पति से मिलने पहुंची थी. पुलिस ने निसबत अंसारी के पर्स की तलाशी ली तो, उसमें दो मोबाइल फोन सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. आरोप है कि निसबत जेल में मोबाइल फोन ले जा रही थीं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने निसबत का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने उनको गोपनीय जगह पर रखा है.

ये भी पढ़ें–  UP News: जेल में बंद सपा नेता आरपी यादव से नहीं मिल पाए शिवपाल, फूटा गुस्सा, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

जेल की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा

डीजी जेल आनंद कुमार ने बताय कि, इस संबंध में IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर कर्वी में अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत के साथ ही जेल अधीक्षक अशोक सागर तथा संबंधित अन्य जेल कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही निसबत अंसारी से पूछताछ भी जारी है. उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर जांच के आदेश भी दिए गए हैं. डीआईजी जेल प्रयागराज शैलेंद्र कुमार को जांच सौंपी गई है. कहा जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद चित्रकूट जेल में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read