Bharat Express

Bhiwani: भिवानी में मिली दो युवकों की जली हुई लाश, गौ-तस्करी के शक में हत्या की आशंका, मामले ने पकड़ा सियासी तूल

Bhiwani: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस को सूचना दी कि बोरवास की बनी (भिवानी) के पास एक जली हुई गाड़ी में दो कंकाल देखे गए हैं.

Bhiwani Skeleton Case

भिवानी डबल मर्डर

Bhiwani: पड़ोसी राज्य हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के भरतपुर से गायब दो युवकों के जले हुए अवशेष एक एसयूवी में मिलने के बाद इस मामले ने सियासी रंग लेना शुरु कर दिया है. मृतक युवकों की पहचान पुलिस ने जुनैद और नासिर के रूप में की है.

मामले में मृतक युवकों के परिजनों का आरोप है कि उन पर हमला करने वाले बजरंग दल के सदस्य और हरियाणा के पुलिसकर्मी थे. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को युवकों का अपहरण कर लिया गया और 22 घंटे बाद गुरुवार को भरतपुर से 200 किलोमीटर दूर उनके कंकाल मिले.

ओवैसी ने अशोक गहलोत को ट्विटर पर टैग कर कही यह बात

मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ना शुरु कर दिया है. अलग-अलग नेताओं ने इसे लेकर बयानबाजी भी शुरु कर दी है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना को लेकर लिखा है कि दो दिन पहले जुनैद और नासिर को राजस्थान के घात्मिका से किडनैप कर लिया गया था.

आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. ओवैसी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को ट्विटर पर टैग करते हुए यह लिखा है कि पुलिस ने इस मामले में वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक गुनाहगारों को गिरफ्तार नहीं किया. ओवैसी ने इसके आगे यह भी कहा कि मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नासिर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.

दोनों की गुमशुदगी की शिकायत थी दर्ज

मामले में एसएचओ राम नरेश मीणा ने कहा कि जुनैद और नसीर ड्राइवर थे. दोनों गायब होने का संदेह होने पर इस्माइल ने बुधवार रात उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि बुधवार सुबह, जब दोनों भरतपुर से निकले, तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया.

मृतकों पर गाय की तस्करी का था आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक पर गाय की तस्करी का भी आरोप था और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. वहीं सूत्रों का कहना है कि, यह गाय की तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है. पुलिस और एफएसएल की टीमें मामले की जांच कर रही हैं. सूत्रों ने कहा कि डीएनए के नमूने एकत्र कर लिए गए हैं.

जली हुई गाड़ी में दो कंकाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस को सूचना दी कि बोरवास की बनी (भिवानी) के पास एक जली हुई गाड़ी में दो कंकाल देखे गए हैं. राजस्थान पुलिस की टीम जब वहां पहुंची, तो पता चला कि यह वही गाड़ी है, जिसका जिक्र गुमशुदगी की शिकायत में किया गया था. परिजनों के वहां पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया. आगे की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़े: मुख्तार की बहू के iPhone में कई सारे राज! पासवर्ड बताने में कर रही आनाकानी, जेल में ही कर दिया था लॉक

पुलिस कर रही मामले की जांच

भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि उन्होंने राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों की मौत उनके वाहन में आग लगने के बाद हुई और आरोपी सबूत नष्ट करने के लिए वाहन को सुनसान जगह पर ले गए.

शिकायतकर्ता ने पुलिसकर्मियों और सीआईए टीम पर लगाया आरोप

पुलिस से की शिकायत में, जुनैद के भाई इस्माइल ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, गौ रक्षकों और नूंह में फिरोजपुर झिरका की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की टीम पर दोनों की पीट-पीट कर हत्या करने और उनके शवों को वाहन में आग लगाने का आरोप लगाया.

Bharat Express Live

Also Read