Bharat Express

Gujarat: गुजरात में BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी के अश्लील वीडियो के वायरल होने का किया था विरोध

Gujarat Crime: मामले में मृतक बीएसएफ जवान की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gujrat

मृतक बीएसएफ जवान मेलजीभाई वाघेला

Gujarat: गुजरात के खेडा जिले के नडियाद शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटी के अश्लील वीडियो वायरल करने के विरोध पर बीएसएफ (BSF) के जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSF) जवान मेलजीभाई वाघेला बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर बेटी का अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले लड़के घर पर गए थे, जहां उसके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

दोनों के बीच थे प्रेम संबंध

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ (BFS) जवान की बेटी और वीडियो वायरल करने वाला लड़का एक ही स्कूल में पढ़ते है. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद लड़के ने लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद बीएसएफ जवान अपने परिवार के साथ लड़के के परिजनों से बातचीत करने उसके घर गए थे.

ये भी पढ़ें : Charles Sobhraj: मधुकर झेंडे को मिली थी चार्ल्स को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी, गोवा में किया था ‘बिकनी किलर’ का पीछा

गाली के विरोध पर किया हमला

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, शनिवार रात जवान अपनी पत्नी, दो बेटों और भांजे के साथ लड़के के घर गए थे. जहां लड़के के परिजनों ने गाली देना शुरू कर दिया. जब उन्होंने इसका विरोध किया था तो लड़के के घरवालों ने जवान और उसके परिजनों पर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : Gujarat: गुजरात की यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने पर विवाद, VHP ने गंगाजल छिड़का, किया हनुमान चालीसा का पाठ

सात आरोपी गिरफ्तार- पुलिस

वहीं, इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वी. आर वाजपेयी का कहना है कि पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest