Bharat Express

बीआरएस नेता के कविता ने महिला आरक्षण बिल की मांग को लेकर भूख हड़ताल की शुरू, कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल

कविता ने कहा कि हमने 2 मार्च को भूख हड़ताल का पोस्टर रिलीज किया था और 10 मार्च को दिल्ली में हम धरना देने वाले हैं

Delhi Liquor Policy Case

बीआरएस MLC के. कविता (फोटो- ANI)

दिल्ली में जंतर मंतर पर शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता अपनी संस्था भारत जागृति मंच के तहत भूख हड़ताल कर रही हैं. भूख हड़ताल में कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी ने भूख हड़ताल का शुभारंभ किया. गौरतलब है कि के. कविता ने गुरुवार को दिल्ली में एक प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जंतर मंतर पर भूख हड़ताल की जानकारी दी थी, और बीआरएस की तरफ से यह भी कहा गया कि उन्हें आप के संजय सिंह और चित्रा सरवारा, शिवसेना- प्रतिनिधिमंडल, अकाली दल- नरेश गुजराल सहित कई राजनीतिक दलों से शामिल होने की पुष्टि मिली है.

इन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन में भाग लेने की पुष्टि बीआरएस द्वारा की गई, लेकिन धरना प्रदर्शन में बीआरएस द्वारा की गई पुष्टि के अनुसार बताए गए प्रतिनिधियों की संख्या काफी कम है. कांग्रेस कविता के भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन से दूर रही. जबकि भूख हड़ताल से एक दिन पहले कविता ने यूपीए के कार्यकाल के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को आगे बढ़ाने के लिए सोनिया गांधी की प्रशंसा की थी.

ये भी पढ़े:- योगी सरकार में अपराधियों पर बड़ा प्रहार, माफिया अतिक अहमद के खास शूटर अब्दुल पर CBI ने कसा शिकंजा

11 मार्च को ईडी के सामने हो जाऊंगी उपस्थित – के. कविता

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत राष्ट्र समिति (BRS) विधान परिषद सदस्य के. कविता ने कहा कि हमने 2 मार्च को भूख हड़ताल का पोस्टर रिलीज किया था और 10 मार्च को दिल्ली में हम धरना देने वाले हैं, तो हमें ईडी डायरेक्टरेट ने नोटिस दिया कि हमें 9 मार्च को ED के सामने पेश होना है. तो हमने ईडी से निवेदन किया हमारा एक कार्यक्रम था हम 16 मार्च को आएंगे लेकिन पता नहीं ईडी को ऐसी क्या जल्दबाजी है, जो जांच पड़ताल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को लेकर चल रही है तो इसमें कौन सी आफत आ जाएगी अगर हमें 2 दिन का समय हमारे कार्यक्रम के लिए दे देंगे.

-आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read