Bharat Express

सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए कार के बोनट पर सवार हुई दुल्हन, 15 हजार रुपये का चालान

सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि कार पर वीडियो 16 मई को ऑल सेंट्स कैथ्रेडल के पास शूट किया गया था, जबकि स्कूटर पर वीडियो लगभग दो महीने पहले बनाया गया.

bride on car bonnet

प्रयागराज: एक दुल्हन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील बनाने के लिए चलती कार के बोनट पर बैठ गई. वीडियो अपलोड करने के कुछ घंटों बाद वायरल हो गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दुल्हन पर 16,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह घटना रविवार को प्रयागराज से सामने आई थी, जहां एक युवती दुल्हन के लिबास में चलती कार के बोनट पर बैठ कर रील बना रही थी.

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: “नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने को भी तैयार”, लेकिन… खाप महापंचायत के बाद बृजभूषण ने किया बड़ा ऐलान, पहलवान भी आज देंगे जवाब

एसयूवी के बोनट पर बैठकर बनाया वीडियो

वीडियो सिविल लाइंस इलाके में शूट किया गया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस चौकी प्रभारी अमित सिंह के ध्यान में आया. मामले की जांच में सामने आया है कि अल्लापुर क्षेत्र की वर्णिका नाम की युवती ने कुछ दिन पहले दुल्हन के वेश में एसयूवी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था और फोटो खिंचाई थी.

यह भी पता चला है कि वर्णिका ने कुछ महीने पहले बिना हेलमेट पहने दुल्हन के लिबास में स्कूटर चलाया था.

ये भी पढ़ें- PM Modi Papua New Guinea Visit: पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी में आज दूसरा दिन, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात, FIPIC बैठक में चीन पर कसेंगे नकेल

15 हजार रुपये का चालान

चलती एसयूवी के बोनट पर बैठने का जहां 15 हजार रुपये का चालान काटा गया है, वहीं बिना हेलमेट पहने स्कूटर चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा गया है. सब-इंस्पेक्टर अमित सिंह ने कहा कि कार पर वीडियो 16 मई को ऑल सेंट्स कैथ्रेडल के पास शूट किया गया था, जबकि स्कूटर पर वीडियो लगभग दो महीने पहले चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास बनाया गया था.

– आईएएनएस

Bharat Express Live

Also Read