Bharat Express

Mumbai: दिखने लगा बिपोर्जॉय तूफान का असर! जुहू बीच के पास समुद्र में डूबे पांच लड़के, एक को बचाया गया, 4 का रेस्क्यू ऑप्रेशन जारी

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय की परिस्थितियों के कारण समुद्र उफान पर है और ऊंची लहरें उठ रही हैं. घटना के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड और गोताखोर लापता लड़कों की तलाश कर रहे हैं.

MUMBAI

जुहू बीच के पास समुद्र में डूबे पांच लड़के

Mumbai: देश के पश्चिमी इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय का असर दिखने को मिल रहा है. मुंबई स्थिति जुहू बीच (Juhu Beach) के पास समंदर की लहरों की चपेट में आने से 5 लड़के डूब गए. जिसमें से एक बचा लिया गया है. वहीं बाकि अभी भी चार लापता हैं. सोमवार शाम यहां सांताक्रूज में जुहू-कोलीवाड़ा तट से लगभग 500 मीटर दूर अरब सागर में इन पांचों लड़कों की डूबने की खबर सामने आयी है. लापता लड़कों की उम्र लगभग 12 से 15 साल बतायी जा रही है.

बीएमसी (BMC) आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी. पीड़ितों में से एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि अन्य चार अभी भी लापता हैं. चक्रवाती तूफान की परिस्थितियों के कारण समुद्र उफान पर है और ऊंची लहरें उठ रही हैं. घटना के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड और गोताखोर लापता लड़कों की तलाश कर रहे हैं. वे जेटस्की और लाइफ-जैकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. बीएमसी ने भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक बल से गोताखोरों की मदद मांगी है क्योंकि ऊंची लहरों के कारण खोज अभियान में दिक्कत आ रही है.

वहीं अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वे खुद समुद्र में खुद गए थे या समुद्र की लहरें उन्हें बहाकर अंदर ले गईं. नागरिक और मौसम अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी जारी कर आम लोगों और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. तुफान की आशंका के बीच अरब सागर में हाई टाइड देखने को मिल रहे हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read