Bharat Express

GTTC भारत मंगोलिया फोरम की लॉन्चिंग में शामिल हुए भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने अपने संबोधन में भारत और मंगोलिया के रिश्ते पर जोर दिया.

upendra rai

GTTC भारत मंगोलिया फोरम की लॉन्चिंग

नई दिल्ली स्थित मंगोलिया के दूतावास में शुक्रवार को GTTC भारत मंगोलिया फोरम की लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय शामिल हुए. दूतावास में एंबेसडर Ganbold Dambajav ने GTTC भारत मंगोलिया फोरम को लॉन्च किया. भारत और मंगोलिया के बीच बढ़ते कदम को ध्यान में रखते हुए मंगोलिया दूतावास में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने अपने संबोधन में भारत और मंगोलिया के रिश्ते पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने भारत और मंगोलिया के बीच बढ़ते व्यापार पर भी अपनी बात रखी. न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन ने पीएम नरेंद्र मोदी की 2015 में मंगोलिया की यात्रा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मंगोलिया दौरे पर उपहार स्वरूप एक घोड़ा भेंट किया गया था.

वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय ने कहा, “जो भारत और भारतीय विदेश नीति की प्राथमिकता थी, उसमें मंगोलिया एक अहम पड़ाव था और उस पड़ाव को प्रधानमंत्री मोदी ने एक साल के भीतर ही कवर किया और मंगोलिया के साथ भारत के रिश्ते की एक नई उड़ान भरी.”

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन ने कहा, “2013 में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के साथ जब हम लोग गए, तब उस वक्त कंबोडिया, मंगोलिया, वियतनाम और जापान की यात्रा थी. लेकिन वियतनाम और मंगोलिया की यात्रा रद्द हो गई और हम लोग उनके साथ कंबोडिया और जापान गए.”

दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में आज ग्लोबल ट्रेड एंड ट्रेडिशनल काउंसिल ऑफ इंडिया मंगोलिया फोरम की शुरुआत हुई है. साथ ही साथ गौरव गुप्ता द्वारा लिखी गई किताब रिच हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ मंगोलिया का विमोचन किया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read