Bharat Express

पाकिस्तान से चलने वाले 14 ऐप को किया बैन, IB के इनपुट पर लिया गया फैसला, संवाद के लिए आंतकी करते थे इस्तेमाल

Pakistan: इनमें से ज्यादातर ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि यूजर्स अपनी पहचान छिपा सकता है और उनके फीचर्स से उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है.

Pakistan App

पाकिस्तान से चलने वाली 14 ऐप पर बैन

Pakistani app banned: केंद्र सरकार ने जांच एजेंसी (आईबी) के इनपुट पर पाकिस्तान से संचालित होने वाले 14 मैसेंजर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें बीचैट (Bchat) भी शामिल है. केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई एजेंसियों ने पाया कि इन ऐप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स यानी ओजीडब्ल्यू से संवाद करने के लिए कर रहे थे. जब सरकार को इन ऐप्स के बारे में जानकारी मिली तो पता चला कि ये सभी ऐप्स भारत के प्रतिनिधि नहीं थे.

भारत सरकार ने बताया है कि इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा है, जिसके बाद इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके पहले भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई सोशल मीडिया एकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बैन किया था.

इन सभी ऐप्स पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध

आतंकवादियों की मदद करने वाले से 14 मैसेंजर ऐप में बीचैट (Bchat) के अलावा Crypvisor, Enigma, SafeSwiss, विक्रमे, Mediafire, Briar, Nandbox, Kanin, Element, Secondline, Jangi, Threema जैसे ऐप्स शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर ऐप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि यूजर्स अपनी पहचान छिपा सकता है और उनके फीचर्स से उन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता है. होम अफेयर्स के मुताबिक कि ये मोबाइल ऐप कई एजेंसियों द्वारा बताए जाने के बाद आतंकवादियों और उनके समर्थकों को गतिविधियों में शामिल होने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: “देश में हजारों सांसद और मेडलिस्ट कितने…? रावण से बड़ा अहंकार”…बृजभूषण के आरोपों का पहलवानों ने किया पलटवार

पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से करते थे बात

जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी इन एप के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे. जिससे आगे के प्लान को तैयार किया जा सके और किसी को खबर भी ना हो. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Pakistan, Mobile, APP, Pakistani app banned, pakistani app in india, pakistani messenger app, terrorist, jammu kashmir, पाकिस्तान, मोबाइल, एपीपी, पाकिस्तानी ऐप प्रतिबंधित,

Bharat Express Live

Also Read