Bharat Express

UP News: पुलिस की बड़ी लापरवाही; 12 दिन तक मॉर्च्युरी में सड़ती रही लाश, नहीं कराया पोस्टमॉर्टम, 2 निलंबित

Banda: एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि, लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ DSP को मामले की जांच सौंपी गई है.

UP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बार फिर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक 12 दिन से मॉर्च्युरी में लाश पड़ी सड़ती रही लेकिन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया. इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में खबर सामने आई है कि, पुलिस ने एक घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. चूंकि वह घायल था, इसलिए वह कुछ बता नहीं सका और न ही उसकी पहचान हो सकी और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इस दौरान पुलिस इतनी संवेदनहीन बनी रही कि न तो उसके परिजनों को ढूंढने की कोशिश की और न ही समय पर पोस्टमॉर्टम कराया. जिसके चलते लाश सड़ गई.

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने भी इस बात की सूचना पुलिस को दी थी, बावजूद इसके शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया और लाश को पोस्टमॉर्टम में पड़े-पड़े 12 दिन बीत गए और लाश सड़ कर बदबू देने लगी. इसके बाद सड़ी हुई लाश का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. इस सम्बंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी के साथ DSP को मामले की जांच सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- UP News: बरेली में एलियन जैसे बच्चे ने लिया जन्म, पैदा होते ही निकालने लगा अजीब आवाज, डर गए परिजन, त्वचा भी फटी और सफेद रंग की

एसपी ने ये भी कहा की जांच के बाद अगर इस मामले में अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि, कुछ दिनों पहले नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. इस पर पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई थी, जहां इलाज के दौरान 19 अगस्त को उसी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने डेडबॉडी को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और इस सम्बंध में पुलिस को जानकारी दे दी और लावारिस लाश का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए कहा. तो वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने लावारिश लाश के बारे में कुछ नहीं किया और पोस्टमॉर्टम में पड़ी लाश सड़ गई तब एक बार फिर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी इसके बाद सड़ी लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read