Bharat Express

Gadar 2: “दोनों देशों में उतना प्यार…लेकिन”, भारत और पाकिस्तान को लेकर सनी देओल ने दिया ऐसा बयान, तिलमिला उठे नफरती लोग

Sunny Deol Trolled: सन्नी देओल के भारत-पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया देते लिखा कि, “सही कहा – कुछ उधर से और कुछ इधर के मिलकर शरीफ लोगो के बीच में ज़हर घोल देते हैं.”

Gadar 2

अपकमिंग फिल्म गदर 2 के समय अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल

India-Pakistan: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर 2 इस समय सुर्खियों में छायी हुई है. फैंस भी इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं. साल 2001 में रिलीज हुई गदर बॉक ऑफिस पर सुपर डुपर हिट हुई थी. इस फिल्म में अभिनेता सन्नी देओल (Sunny Deol) की एक्टिंग और डॉयलोग ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब इसका सीक्वल 11 अगस्त को सिनेमा घरों में आने वाला है, लेकिन गदर 2 के रिलीज होने से पहले और ट्रेलर की लॉचिंग के समय फिल्म के अभिनेता सन्नी देओल ने भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को लेकर ऐसी बात बोल दी है जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए हैं.

अभिनेता से राजनेता बने बीजेपी सांसद सनी देओल ने अपनी नई फिल्म गदर 2 का प्रमोशन करते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत के लिए सियासत जिम्मेदार है.

‘दोनों देशों में उतना ही प्यार’

सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान को लेकर कहा कि दोनों देशों में उतना ही प्यार है. सियासत की वजह से नफरतें फैलती हैं, जनता झगड़ा नहीं चाहती है. बीजेपी सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारत-पाकिस्तान दोनों तरफ उतना ही प्यार है. यह सियासी खेल होता है जो ये सब नफरतें पैदा करता है. जनता झगड़ा नहीं चाहती है. आख़िर हैं तो सभी एक ही मिट्टी के.”

लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रयाएं

सनी देओल के भारत-पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “सही कहा – कुछ उधर से और कुछ इधर के मिलकर शरीफ लोगो के बीच में ज़हर घोल देते हैं. हां पाकिस्तान में थोड़े ऐसे लोग ज्यादा है और हमारे यहां कम. वहीं यूजर ने लिखा कि- इनको भी लगता है पाकिस्तान भेजना पड़ेगा. इसके अलावा एक तो यह तक कह कि पंजाब से आपक टिकट कट गया क्या ?.

दमदार ट्रेलर हुआ लॉन्च

बता दें सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का दमदार ट्रेलर 26 जुलाई को मुंबई में रिलीज किया गया. इस ट्रेलर की शुरुआत में तारा सिंह अपने बेटे जीते और अपनी पत्नी सकीना के साथ हंसी खुशी के पल बिताते नजर आते हैं. वहीं एक समय ऐसा आता है जब पाकिस्तान वाले तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं. इसके बाद सनी पाकिस्तान जाते हैं और सबसे बदला लेते हैं.  ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read