Bharat Express

कांग्रेस से मतभेद लेकिन राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं- समर्थन में उतरे अरविंद केजरीवाल

Rahul Gandhi Sentenced:

Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो PTI)

Rahul Gandhi Sentenced: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सूरत की अदालत द्वारा मानहानि के मामले में दो वर्ष के कैद की सजा सुनाये जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे करके उन्हें खत्म करने की साज़िश हो रही है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं. जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं.”

सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाई. हालांकि, कुछ देर बात ही कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को चुनौती दे सकें.

सजा के ऐलान के दौरान राहुल गांधी अदालत में मौजूद थे. उन्होंने बाद में इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महात्मा गांधी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि उनके लिए ‘सत्य ही भगवान’ हैं. राहुल ने फैसले के तुरंत बाद ट्वीट किया, ‘‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन– महात्मा गांधी.’’

ये भी पढ़ें: UP News: आतंकवादी लादेन को “श्रद्धेय” बताकर कार्यालय में फोटो टांगना SDO को पड़ा महंगा, हुआ बर्खास्त, सफाई में गोडसे को लेकर कही बड़ी बात

कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी- कांग्रेस

वहीं राहुल गांधी के वकील बाबू मंगुकिया ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को सजा सुनाने के बाद उन्हें जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन के लिये रोक लगा दी. सूरत की कोर्ट ने कांग्रेस नेता को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 499 और 500 के तहत दोषी करार दिया, ये धाराएं मानहानि और उससे संबंधित सजा से जुड़ी हैं. कांग्रेस ने कहा कि पार्टी कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी और अदालत के इस फैसले को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती देगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read