Bharat Express

Army Helicopter Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दो लोगों की मौत, पायलट पैराशूट से कूदे

Army Helicopter Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ के गांव बहलोल नगर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गिर गया.

Army Helicopter Crash

Army Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, लेकिन विमान के पायलट सुरक्षित हैं.

हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह विमान गांव बहलोल नगर के बाहरी इलाके में गिरा.

बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पुलिस तथा प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं ‘गालीबाज’ जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी, मंच से खुलेआम गाली देकर बुरी फंसी महिला अधिकारी

अधिकारी ने कहा क‍ि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read

Latest