Bharat Express

रामचरितमानस विवाद के बीच मुलायम सिंह की तुलना भगवान से, अखिलेश यादव को बताया भीष्म और कर्ण, सपा नेता ने जारी किया गीत

Kashinath Yadav: यह गीत गाजीपुर के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव गया है उन्होंने अपने गीत में नेता जी को ब्रह्मा से ऊपर बताया है.

Mulayam-Singh-Yadav-Akhilesh-Yadav

मुलायम सिंह और अखिलेश यादव (फोटो सोशल मीडिया)

Akhilesh Yadav Compare With God: उत्तर प्रदेश में अभी रामचरितमानस पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब नया गीत सामने आया है जिसमें समाजवादी पार्टी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह (Mulayam Singh) की तुलना भगवान से की गई. जबकि अखिलेश यादव में उनकी छवि को बताया गया है. प्रदेश में अब यह गीत चर्चा का विषय बन गया है. पार्टी की तरफ से गीत जारी किए गए हैं. एक गीत में सपा के दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुणगान किया गया है, जबकि दूसरे वीडियो में अखिलेश यादव का जयगान है. गाने को मुंबई में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि वीडियो को लखनऊ के जनेश्वर मिश्रा पार्क में शूट किया गया.

यह गीत गाजीपुर के कद्दावर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव गाया है उन्होंने अपने गीत में नेता जी को ब्रह्मा से ऊपर बताया है. बिरहा लोक गायक काशी नाथ यादव ने मुलायम सिंह को लेकर पांच मिनट तक की आरती लिखी और गायी है. वह काशी यादव सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी हैं.

गीत में मुलायम सिंह के बारे में क्या कहा ?

काशीनाथ ने मुलायम की तारीफ करते हुए गाने में लिखा है, ‘जय हो नेताजी की जय, भागे डर और भय, जय हो नेताजी की जय.’ गीत में आगे सपा संस्थापक की तुलना भगवान से करते हुए कहा गया है, गीता तुम और तुम रामायण राम, कृष्ण तुम, तुम ही नारायण हो. काशीनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”देवता से भी बड़े हैं मुलायम’ ‘हमने भगवान को नहीं, बल्कि नेताजी को देखा है. उन्होंने लोगों की भलाई के लिए काम किया. उनकी सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों से यूपी का हर परिवार लाभान्वित हुआ है.’

यह भी पढ़ें-    Vinod kambli: फिर विवादों में विनोद कांबली, शराब के नशे में पत्नी पर फेंका कुकिंग पैन, पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ FIR दर्ज

गीत में नेताजी के छोटे रुप में अखिलेश को दिखाया

गीत में अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के रूप में दिखाया गया है. गीत में उन्हें दिल और उत्साह से भरा युवा नेता कहा गया है, अखिलेश तो छोटे नेताजी हैं यारों, अभी तुम जी भर के देखा नहीं है.’ गीत में अखिलेश की तुलना भीष्म और कर्ण से की गई है, जो महाभारत के दो पात्र हैं.

‘नेताजी का बनाएंगे मंदिर’

काशीनाथ कहते हैं कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मुलायम के निधन के बाद उनकी आरती लिखने का फैसला किया था. वे कहते हैं, ”जल्द ही नेताजी के मंदिर भी बनेंगे.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read