Bharat Express

Air India की फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने महिला पर किया था पेशाब, कंपनी ने नौकरी से निकाला

Shankar Mishra: पुलिस मुंबई में शंकर मिश्रा के घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले थे. उन्हें सुराग मिल गए हैं और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Air India

फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा

Air India: बीते साल नवंबर में न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री पर पेशाब किया था. इसके बाद शंकर की नौकर भी चली गई है. कंपनी वेल्स फार्गो ने कर्मचारी शंकर मिश्रा को टर्मिनेट कर दिया है. शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस की दो टीमें अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही हैं

शंकर मिश्रा यूएस-आधारित फर्म के भारत अध्याय के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते थे. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वेल्स फार्गो कर्मचारियों को पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार के उच्चतम मानकों पर रखता है और हमें ये आरोप बहुत परेशान करने वाले लगते हैं. इस व्यक्ति को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है. हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है पुलिस

इस बीच दिल्ली पुलिस की दो टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शंकर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकानों को बदल रहा है. दिल्ली पुलिस की टीमों ने मुंबई और बेंगलुरु में छापेमारी की है, जहां उन्होंने आरोपियों के रिश्तेदारों समेत विभिन्न लोगों से पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में दूसरी बार पेशाब करने का आया मामला, ‘नो फ्लाई लिस्ट’ की सिफारिश, जाने क्या कहते हैं नियम ?

घर पर नहीं मिले शंकर- पुलिस

एक सूत्र ने कहा, पुलिस मुंबई में शंकर मिश्रा के घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिले थे. उन्हें सुराग मिल गए हैं और उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 510, 509, 294, 354 के साथ-साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में विमान नियम अधिनियम की एक धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read