Bharat Express

Tik Tok Star Megha Thakur Dies: कनाडा में भारतीय मूल की टिकटॉकर मेघा ठाकुर की अचानक मौत, पैरेंट्स ने शेयर की दुखद खबर

TikTok Star Megha Thakur Dies: सोशल मीडिया पर मेघा ठाकुर काफी फेमस थीं. वह अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर बातें किया करती थीं.

Tik Tok Star Megha Thakur Dies

टिक-टॉक स्टार मेघा ठाकुर (फोटो ट्विटर)

Tik Tok Star Megha Thakur Dies:  पॉपुलर इंडो-कनाडाई टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मेघा ठाकुर (TikTok star Megha Thakur) का निधन हो गया. वह 21 साल की थीं. मेघा ठाकुर के निधन से उनकी फैमिली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जबकि उनके फैंस भी बेहद दुखी हैं. मेघा ठाकुर के निधन की खबरों को उनके माता-पिता ने कन्फर्म किया है. उन्होंने अपनी बेटी के निधन की खबर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया. टिकटॉक स्टार के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बहुत दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि हमारी खूबसूरत बेटी का 24 नवंबर को अचानक निधन हो गया”.

हमेशा याद आएगी मेघा ठाकुर

आगे इस इमोशनल पोस्ट में उन्होंने अपनी दिवंगत बेटी को उर्जावान कहा है. पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है, “मेघा आत्मविश्वास से भरी और आत्मनिर्भर नौजवान लड़की थी. वह अपने फैंस को बेहद प्यार करती थी, इसलिए वह चाहती थी कि उसके निधन के बारे में हर कोई जानें. इस समय, हम मेघा के लिए आपकी दुआ और संवेदना चाहते हैं. आपके विचार और प्रार्थनाएं उनकी आगे की यात्रा में उनके साथ रहेंगी. तुम्हारी हमेशा बहुत याद आएगी.”

मेघा ठाकुर के फैंस भी हुए भावुक

मेघा ठाकुर के पैरेंट्स के पोस्ट के अनुसार, उनका निधन 24 नवंबर को हुआ है. सोशल मीडिया पर यह इमोशन पोस्ट वायरल हो चुका है. मेघा के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इसके साथ कई फैन्स ने मेघा के पैरेंट्स के पोस्ट पर कमेंट कर अपनी फीलिंग शेयर किया है.

ये भी पढ़ें- Shweta Tiwari Latest Photos: श्वेता तिवारी ने साड़ी पहनकर दिया बोल्ड लुक, एक्ट्रेस की अदाओं ने फैंस को किया घायल

इंदौर से  रखती थी संबंध

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मेघा ठाकुर काफी फेमस थीं. वह अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर बातें किया करती थीं और फैंस को मोटिवेट करती रहती थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर से संबंध रखती थी. लेकिन वह अपने पैरेंट्स के साथ कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन में रहती थीं. ट्विटर पर उनके 93,000 और इंस्टाग्राम पर 102,000 फॉलोअर्स थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read