Bharat Express

The Kashmir Files: कौन हैं Nadav Lapid जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ बताया? पहले भी विवादों में रह चुके हैं फिल्ममेकर

The Kashmir Files: विवेद अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर नदव लैप लैपिड ने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म एक ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ है. 

The Kashmir Files

'द कश्मीर फाइल्स'

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब रिलीज हुई थी, तब इसपर काफी विवाद हुआ था. फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द और संघर्ष की कहानी थी, जिसे डायरेक्टर विवेद अग्निहोत्री ने बड़े पर्दे पर रखा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2022 में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. लेकिन साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर दो गुट बन गए थे. कोई इसके सपोर्ट में खड़ा हुआ था तो कोई इसकी निंदा कर रहा था. आजकल गोवा में इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) चल रहा है. इसमें जूरी हेड नदव लैपिड बने हैं. इन्होंने विवेद अग्निहोत्री की इस फिल्म को लेकर विवादित बयान दे दिया है. नदव लैप लैपिड का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म एक ‘वल्गर प्रोपेगेंडा’ है.

कौन हैं नदव लैपिड?

नदव लैपिड एक इजरायली स्क्रीनराइटर और फिल्ममेकर हैं. साल 2011 में ‘पुलिसमेैन’ थे, 2014 में ‘The Kindergarten Teacher’ थे और साल 2019 में ‘Synonyms’ नामक फिल्मों का निर्देशन तो संभाला ही था. फिल्मों को इन्होंने लिखा भी था. 1975 में Tel–Aviv, इजराइल में जन्में नदव लैपिड ने अपने करियर में कई डॉक्यूमेंट्रीज बनाई हैं. IFFI के नदव लैपिड जूरी चेयरमैन रहे हैं. सिर्फ यही नहीं, नदव लैपिड साल 2015 में लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन लेपर्ड जूरी, 2016 में कैन्स फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल क्रिटीक्स वीक जूरी और साल 2021 में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म क्रिटीक्स वीक जूरी और साल 2021 में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफीशियल कॉम्पिटिशन जूरी के भी मेंबर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- KBC: फुटबॉल से जुड़े 6 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कंटेस्टेंट, क्या आपको मालूम है?

नदव लैपिड की फिल्म ‘Synonyms’ ने साल 2019 में 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बीयर अवॉर्ड जीता था. साल 2011 में इन्होंने ‘पुलिसमेैन’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इस फीचर फिल्म को लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी प्राइज से नवाजा गया था.

नदव ने दिया कॉन्ट्रोवर्शियल बयान

नदव लैपिड का कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट्स से पुराना नाता रहा है. 47 साल के इजरायली फिल्ममेकर का अपने ही होमलैंड से लव-हेट रिलेशनशिप रहा है. नदव लैपिड उन 250 इजरायली फिल्ममेकर्स में से एक रहे हैं, जिन्होंने Shomron (Samaria/West Bank) Film Fund के लॉन्च को लेकर विरोध प्रदर्शन साइन किया था.

नदव लैपिड का कहना था कि इस फंड को बनाने का केवल एक ही लक्ष्य है, वह यह कि इजराइली फिल्ममेकर्स से फाइनेंशियल सपोर्ट लेना और पुरस्कार के बदले में अपने इस व्यवसाय को सफेद करना. शोमरोन फिल्म फंड का आधिकारिक जनादेश यह है, “वेस्ट बैंक में रहने वाले यहूदी को पेंशन देना और वेस्ट बैंक में फिल्माए गए इजरायली नागरिकों द्वारा प्रस्तुतियों का प्रोडक्शन करना है.

नदव लैपिड की फिल्म ‘Synonyms’ ने साल 2019 में 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन बीयर अवॉर्ड जीता था. साल 2011 में इन्होंने ‘पुलिसमेन’ पुलिसमेैन’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इस फीचर फिल्म को लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी प्राइज से नवाजा गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read