Bharat Express

अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर देख राहत इंदौरी के बेटे ने जताई नाराजगी, लगाये ये आरोप

Film Bhola: फिल्म में तब्बू एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगी, फ़िल्म में उनका दमदार एक्शन भी देखने को मिलेगा.

Film Bhola

फिल्म भोला का एक दृश्य और राहत इंदौरी

Film Bhola: अजय देवगन की फिल्म का लंबे समय से उनके प्रशंसकों को इंतजार रहता है. 6 मार्च को उनकी आगामी फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म भोला तमिल की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. फिल्म के ट्रेलर में बोले गए डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. लेकिन अब इसके डायलॉग ही फिल्म के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. मशहूर शायर राहत इंदौरी के बेटे ने फिल्म के डायलॉग को लेकर जो दावा किया है उसके अनुसार ट्रेलर में बोले गए डायलॉग राहत इंदौरी की शायरी से लिए गए हैं.

उर्दू के फेमस शेरो की भाषा बदल कर स्क्रिप्ट में किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत ने लिखा है,” अजय देवगन का मैं 90 से फैन हूं …. उनका भोला का टीजर और ट्रेलर बेहतरीन है … हर फ्रेम उम्मीद जगती है .. लेकिन अजय सर के लेखकों ने उनके साथ बेईमानी की … उर्दू के फेमस शेरो की भाषा बदल कर स्क्रिप्ट में इस्तेमाल कर लिए हैं…अजय सर की मूवीज इश्क, नजायज, वगैराह के गाने लिखने वाले मेरे वालिद राहत इंदौरी साहब का शेर “जंग में कागजी अफराड से क्या होता है हिम्मत लड़ती है तदद से क्या होता है और मुन्नवराना साहब का शेर ‘शहीदों की जमी है जिसे हिंदुस्तान कहते हैं, ये बंजर हो के भी बुजदिल कभी अदा नहीं करती’ तो भाषा बदल कर ट्रेलर में भी सुनाई पड़ रहे हैं… फिल्म देखने के बाद पता चलेगा के लेखक अंकुश सिंह ने कितने हिंदी उर्दू के शायरों के माल पर हाथ साफ किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Satlaj Rahat Indori (@satlaj_rahat)


इसे भी पढ़ें: Bholaa Trailer: रिलीज हुआ ‘भोला’ का धांसू ट्रेलर, एकबार फिर अजय संग नजर आएंगी तब्बू

फिल्म में तब्बू की भी अहम भूमिका

अजय देवगन की फिल्म में तब्बू भी एक खास किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म में तब्बू एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगी, फ़िल्म में उनका दमदार एक्शन भी देखने को मिलेगा. वहीं इस फिल्म के साथ अमाला पॉल भी हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म का जो ट्रेलर लॉंच हुआ है वो ढाई मिनट का है. बता दें कि फिल्म इसी महीने 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

Bharat Express Live

Also Read