Bharat Express

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने मचाई धूम, दुनियाभर में 900 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Pathaan: फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की.

Pathaan Box Office:

शाहरुख खान की फिल्म पठान (फोटो)

Pathaan: बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान की फिल्म ‘ पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है. रिलीज के 17 दिनों बाद भी ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. ये फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही और अब तक दुनियाभर में 901 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.

फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म ने अब तक भारत में 558.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि विदेशों में 342.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए दुनियाभर में 901 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यश राज फिल्म्स के अनुसार, ‘पठान’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए

इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. पहले और दूसरे हफ्ते में पठान के आगे कोई और फिल्म नहीं टिक सकी. शाहरुख ने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों को धन्यवाद दिया. ‘पठान’ की रिलीज के बाद थिएटर्स में जश्न का माहौल था. फैंस कहीं पर थिएटर्स में झूमते नजर आए तो कहीं पर पटाखे फोड़े जा रहे थे. वहीं ‘पठान’ की बदौलत लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर जो सूखा पड़ा था वह खत्म होता नजर आया.

ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने Chahat Khanna को भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस, लगाया ये आरोप

इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के हिंदी कलेक्शंस को पीछे छोड़ दिया. केजीएफ का कारोबार 53.95 करोड़ और ‘वॉर’ का 51.60 करोड़ रुपये रहा था. शाहरुख खान ने पठान फिल्म के जरिए 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. उनकी आखिरी फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘जीरो’ थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी.

हालांकि, इस फिल्म के रिलीज से पहले विवाद भी गहरा गया था जब ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने पर कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में फिल्म के पोस्टर फाड़े गए थे. विवाद बढ़ने के बाद इस फिल्म में कई कट लगे और तब जाकर ‘पठान’ रिलीज हुई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read