Bharat Express

Golden Globe Awards 2023: RRR ‘नाटू-नाटू’ की जीत पर खुशी से झूमे Shah Rukh Khan, बोले- और कई अवॉर्ड्स आएंगे

Golden Globe Awards 2023: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को जीत हासिल हुई है. वहीं बॉलीवुड के किंग खान ने फिल्म मेकर राजामौली को बधाई दी है.

Golden Globe Awards 2023

'आरआरआर' की गोल्डन ग्लोब जीत पर शाहरुख खान ने दी बधाई (फोटो)

Golden Globe Awards 2023: लॉस एंजेलिस में 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में भारत से साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने जीत हासिल कर ली हैं. फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को  बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर घोषित किया गया है. इसी के साथ फिल्म को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मिले इस एचिवमेंट पर पूरा देश गर्व कर रहा है. वहीं बॉलीवुड के लेकर साउथ के सेलेब्स भी खुशी से झूम रहे हैं और फिल्म की टीम को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में बी टाउन के बादशाह शाहरुख खान ने भी ‘आरआरआर’ की इस उपलब्धि पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है.

पठान शाह रुख खान ने राजामौली खास अंदाज में दी बधाई

शाह रुख खान ने ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को अवॉर्ड मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की है और साथ ही सभी भारतवासियों के लिए इसे एक गर्व का पल बताया है. बॉलीवुड के बादशाह ने एस एस राजामौली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘सर मैं अभी-अभी उठा हूं और गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में आपके मिली सफलता के लिए मैं नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रहा हूं. भगवान करे आप और भी अवॉर्ड्स जीते और इंडिया को इसी तरह गर्व महसूस करवाते रहें’. आपको बता दें कि 10 जनवरी को जब पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो निर्देशक एस एस राजामौली ने ट्रेलर को लेकर ट्वीट करते हुए शाह रुख खान को पठान के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “सर अभी-अभी उठे और गोल्डन ग्लोब्स में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया. अभी कई और अवॉर्ड आने हैं और भारत को इतना प्राउड कराना है.”

ये भी पढ़ें-Aamrapali Dubey Birthday: आम्रपाली दुबे के बर्थडे पर रोमांटिक हुए ‘निरहुआ’, वीडियो शेयर कर भोजपुरी एक्ट्रेस को बताया सपनों की रानी

‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने रचा इतिहास

बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ ने टेलर स्विफ्ट की ‘कैरोलिना’ व्हेयर द क्रॉडैड्स सिंग, गिलर्मो डेल टोरो के पिनोचियो से ‘सियाओ पापा’, टॉप गन से लेडी गागा का ‘होल्ड माई हैंड’: मेवरिक और रिहाना की ‘लिफ्ट मी’ को पछाड़कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, फिल्म बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की कैटेगिरी में अवॉर्ड लेने से चूक गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read