Bharat Express

Adipurush: डायलॉग्स बदलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ ने तोड़ा दम, 7वें दिन केवल इतनी हुई कमाई

Adipurush Box Office Collection: ‘आदिपुरुष’ विवादों में इस कदर उलझ गई है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का गणित ही पूरी तरह गड़बड़ हो गया है.

Adipurush : ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी बज था. कहा जा रहा था कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट होगी. हालांकि 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की और फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी काफी शानदार रहा. लेकिन इसके बाद फिल्म के डायलॉग और किरदारों के चित्रण पर विवाद इतना गहरा गया कि इसकी कमाई के घटने का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार से ‘आदिपुरुष’ की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कारोबार किया है?

‘आदिपुरुष’ ने रिलीज के सातवें दिन कितना किया कमाई?

‘आदिपुरुष’ विवादों में इस कदर उलझ गई है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का गणित ही पूरी तरह गड़बड़ हो गया है. रिलीज के पहले दिन फिल्म ने शानदार 86 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन, अब फिल्म की कमाई के आंकड़े मेकर्स की रातों की नींद उड़ा रहे हैं. दरअसल ‘आदिपुरुष’ की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं अब फिल्म के कलेक्शन के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं.

ये भी पढ़े:Bigg Boss OTT 2: अविनाश सचदेव पर इस एक्ट्रेस ने लगाया पलक को धोखा देने का आरोप तो अविनाश ने कहा प्यार हो गया था खत्म

आदिपुरुष’ को स्पेशल डिस्काउंट का नहीं मिला फायदा

आदिपुरुष’ ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई बेशक कर ली है लेकिन 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के लिए लागत निकालना मुश्किल लग रहा है. हैरानी की बात ये है कि मेकर्स ने 22 और 23 जून यानी दो दिन के लिए फिल्म के टिकट की कीमत कम कर दी थी और थ्री डी टिकट का प्राइस 150 रुपये कर दिया था लेकिन, फिल्म को इस स्पेशल डिस्काउंट का भी कोई फायदा नहीं हुआ और गुरुवार यानी 22 जून को फिल्म का कलेक्शन सबसे कम रहा है.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read